दोहे – नवीन सी. चतुर्वेदी

 घाटे का सौदा रहा, बारिश का व्यापार।
गरजे तो सौ-सौ जलद, बरसे बस दो-चार॥

इस दुनिया को छोड़ कर, उस दुनिया का नाम।
जाने किस ने रख दिया, परम-धाम, सुख-धाम॥

वही हमारी ज़िन्दगी, और वही मामूल।
ज्यों तर कपड़े तार पर चाट रहे हों धूल।।

न तो बादलों का वजन, न ही धरे कुहसार।
लेकिन पलकें ढो रहीं लाखों टन का भार॥

न तो निम्न है तम जहाँ, न ही प्रकाश महान।
ऐसे इक दरबार के हाक़िम हैं रहमान॥

अपने मन के गाँव के, सिर्फ़ यही सिरमौर।
अँगना, पौरी, देहरीबचपन वाले दौर।।

फिर बेशक़ तू भाड़ की, कमी गिनाना लाख।
लेकिन पहले भाड़ के भुने चने तो चाख।।

अक्षर मेरा इष्ट है, शक्ति, शब्द-सन्धान।
गुर सीखे वाल्मीकि से, ये मेरी पहिचान॥

हम ने पूछा हाट से, क्या है हमरा मोल। 
तारीफ़ों के पुल बँधे, प्रश्न हो गया गोल॥ 

तन-धारी होते सदा, तन के ही आसक्त।
पूज रहे आकार को, निराकार के भक्त॥


बाग़-बाग़ गुलजार है, राग-राग मधु-राग ।
जाग, जाग कर, जाग* कर, जाग-जाग नर जाग ॥
* यज्ञ / कर्म के सन्दर्भ में



:- नवीन सी. चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.