आज साफ़ की अलमारी, कुछ पत्र पुराने पाये - डा. कमलेश द्विवेदी

आज साफ़ की अलमारी,
कुछ पत्र पुराने पाये
उन्हें पढ़ा तो कितने मञ्ज़र
हमें नज़र फिर आये

पहले, पत्र पढ़ा – जो तुमने
पहली बार लिखा था
तुम करते हम को कितना
ज़्यादा प्यार – लिखा था
आज प्यार के सागर में, हम
फिर डूबे-उतराये
आज साफ़ की अलमारी, कुछ पत्र पुराने पाये

फिर क्रमशः वे पत्र पढे –
जो तुम ने भेजे अक्सर
जिन में से कुछ के तो अब तक
हम न दे सके उत्तर
अन्तिम पत्र तुम्हारा पाया
जब तुम हुये पराये
आज साफ़ की अलमारी, कुछ पत्र पुराने पाये

जिसमें तुमने हमें लिखा था
अब हम तुम्हें भुला दें
और तुम्हारे पत्रों को हम
रक्खें नहीं – जला दें
पर अपने ही दिल को कैसे
कोई आग लगाये
आज साफ़ की अलमारी, कुछ पत्र पुराने पाये

:- डा. कमलेश द्विवेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.