सरस्वती वन्दना |
पद्मासनासीना, प्रवीणा, मातु, वीणा-वादिनी।
स्वर-शब्द-लय-सरगम-समेकित, शुद्ध-शास्वत-रागिनी॥
सब के हृदय सन्तप्त हैं माँ! निज-कृपा बरसाइये।
भटके हुए संसार को माँ! रासता दिखलाइये॥
यति-गति समो कर ज़िन्दगी में, हम सफल जीवन जिएँ।
स्वच्छन्द-सरिता में उतर कर, प्रेम का अमृत
पिएँ॥
व्यवहार में भी व्याकरण सम, शुद्ध-अनुशासन
रहें।
सुन कर जिन्हें जग झूम जाए, हम वही बातें
कहें॥
इक और छोटी सी अरज है, शान्ति हो हर ठौर
में।
परिवार के सँग हम खुशी से, जी सकें इस दौर
में॥
कह दीजिये अपनी बहन से, रह्म हम पर भी
करें।
हे शारदे! वर दीजियेगा, हम सरसता को वरें॥
नवीन सी. चतुर्वेदी
छन्द हरिगीतिका
YouTube link :- Saraswati vandana - https://m.youtube.com/watch?v=hA3leJgE4Do
No comments:
Post a comment