Ansar Qumbri लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ansar Qumbri लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

तेरा जलना और है, मेरा जलना और - अन्सर क़म्बरी

मन से जो भी भेंट दे, उसको करो कबूल |
काँटा मिले बबूल का, या गूलर का फूल ||

सागर से रखती नहीं, सीपी कोई आस |
एक स्वाति की बूँद से, बुझ जाती है प्यास ||

गिरा हुआ आकाश से, सम्भव है उठ जाय |
नजरों से गिर जाये जो, उसको कौन उठाय ||

सूरज बोला चाँद से, कभी किया है ग़ौर |
तेरा जलना और है, मेरा जलना और ||

प्यासे के जब आ गयी, अधरों पर मुस्कान |
पानी-पानी हो गया, सारा रेगिस्तान ||

रातों को दिन कह रहा, दिन को कहता रात |
जितना ऊँचा आदमी, उतनी नीची बात ||

जब तक अच्छा भाग्य है, ढके हुये हैं पाप |
भेद खुला - हो जायेंगे, पल में नङ्गे आप ||

बहुदा छोटी वस्तु भी, सण्कट का हल होय |
डूबन हारे के लिये, तिनका सम्बल होय ||

ढाई आखर छोड़ जब, पढ़ते रहे किताब |
मन में उठे सवाल का, कैसे मिले जवाब ||

तुम्हें मुबारक हो महल, तुम्हें मुबारक ताज |
हम फ़क़ीर हैं ‘क़म्बरी’, करें दिलों पर राज ||

:- अन्सर क़म्बरी
9450938629