रूई डाल के सोये हो क्या कानों में - अखिल राज

रूई डाल के सोये हो क्या कानों में
सूरज चीख रहा है रौशन-दानों में

इन का बाप तो सर पे ताज पहनता था
और ये बाली पहन रहे हैं कानों में

बाप हमेशा दीन की बातें करता है
बेटा गुम रहता है फिल्मी गानों में

शह्र में उस को ढूँढ रहा है पागल तू
ख़ामोशी रहती है कब्रिस्तानों में

हम ने तेरे इश्क़ में अपनी जाँ दी है
नाम हमारा भी लिखना दीवानों में

भूख-ग़रीबी-बेकारी में ज़िन्दा हैं
अज़्म हमारा देखो इन तूफ़ानों में

अखिल राज
9827344864

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.