हाइकु - विभा रानी श्रीवास्तव

ज्ञान का लोप
पाशविकाचरण
मृत समाज

गिरि वसन 
धूसर अँगरखा 
उजली टोपी 

होली के सवैया - यमुना प्रसाद चतुर्वेदी 'प्रीतम'

मग आज अचानक भेंट भई दोउ दैन चह्यौ एक-एक कों चुक्का
इत प्रीतमप्यारे नें बाँह धरी, उत प्यारी नें मार्यौ अबीर कौ बुक्का
कर छाँड़ि तबै दृग मींजें लगे, यों लगाय कें आपुनो तीर पै तुक्का
अलि गाल मसोस गई मुसकाय जमाय कें पीठ पे ज़ोर सों मुक्का
[सुन्दरी सवैया]


आई हों दीठि [नज़र] बचाय सबै बिनु तेरे हहा मोहि चैन न आबै
बेगि करौ जो करौ सो करौ, कर कें निबरौ तन मैन सताबै
पै इक बात सुनौ कवि प्रीतम प्यार में ख़्वार की दैन न भाबै
होरी खिलाउ तौ ऐसें खिलाउ कि मो सों कोउ कछु कैन न पाबै
[मत्तगयन्द सवैया]

होली का ये लाल रंग - ब्रजेन्द्र अकिंचन

होली का ये लाल रंग लहू है किसी का याकि
द्वेष-सूर्य का ही उग्र बिखरा उजाला है

सूर्ख-पीत छाया हुआ नेह-शौर्य ही है याकि
क्रोध रश्मि-पुंज शिव नेत्र ने निकाला है

प्यार का ही बिखरा है रंग दिशा-विदिशा या
मंत्र- मोहिनी का जादू विधना ने डाला है

जाने अनजाने याकि प्रेम का प्रभूत पात्र
प्रेम रंग सराबोर विधि ने उछाला है ।

फागुन आया है सखी, नाचे मन का मोर - खुर्शीद खैराड़ी

फागुन आया है सखी, नाचे मन का मोर 
हर बाला है राधिके, बालक नंद किशोर  

फागुन की मस्ती चढ़ी, बाजे ढोलक चंग
धरती के उल्लास का, नभ तक छाया  रंग

गीत सुनाते होरिये, देते ढप पर थाप
सबके मुखड़े है रँगे, कौ बेटा कौ बाप

भीगे तन से कंचुकी, चिपकी ऐसे आज
बूढ़ों तक के नैन की, बूड़ गई है लाज

लाली मेरे गाल की ,और हुई है लाल
बाँह पकड़ कर श्याम ने, मल दी लाल गुलाल

जल जाये मन की घृणा ,बच जाये बस प्यार
आओ खेलें प्यार से ,प्यार भरा त्यौहार

छायी मस्ती गैर की, गली गली में धूम
गाऊंगा मैं रात भर ,संग सखी तू झूम

होली में होलें सगे, भूलें सारा बैर
आओ लग जायें गले, माँगे सबकी खैर

भांग चढ़ा कर जेठ जी, भूल गए मर्याद
सुन कर मैं शरमा गई, प्रेम पगे संवाद

भर पिचकारी रंग की, मारे मो पे धार
देवर मेरा लाड़ला, मुस्कावे भरतार

जीजा साली साथ में, खेल रहे हैं फाग
तन रँगना तुम प्रेम से, मन रखना बेदाग़

होली के माहौल को, करते लोग ख़राब
त्यौहारों की आड़ में, पीते ख़ूब शराब

गैर-होली का एक नृत्य भरतार-पति
'खुरशीद' खैराड़ी जोधपुर राजस्थान

होली के छन्द - कहाँ गईं वे मस्तियाँ, कहाँ गई वह मौज़ - नवीन

कहाँ गईं वे मस्तियाँ, कहाँ गई वह मौज़
वे केशर की क्यारियाँ, गोबर वाले हौज़
गोबर वाले हौज़ बीच डुबकी लगवाना
कुर्ते पर पागल वाली तख़्ती लटकाना
याद आ रहा है हम जो करते थे अक्सर
बीच सड़क पर एक रुपैया कील ठोंक कर

होता ही है हर बरस अपना तो ये हाल
जैसे ही फागुन लगे, दिल की बदले चाल
दिल की बदले चाल, हाल कुछ यूँ होता है
लगता है दुनिया मैना अरु दिल तोता है
फागुन में तो भैया ऐसो रंग चढ़े है
भङ्ग पिये बिन भी दुनिया ख़ुश-रङ्ग लगे है

होली के त्यौहार की, बड़ी अनोखी रीत
मुँह काला करते हुये जतलाते हैं प्रीत
जतलाते हैं प्रीत, रंगदारी करते हैं
सात पुश्त की ऐसी की तैसी करते हैं
करते हैं सत्कार गालियों को गा-गा कर
लेकिन सुनने वाले को भी हँसा-हँसा कर

जीजा-साली या कि फिर देवर-भाभी सङ्ग
होली के त्यौहार में, खिलते ही हैं रङ्ग
खिलते ही हैं रङ्ग, अङ्ग-प्रत्यङ्ग भिगो कर
ताई जी हँसती हैं फूफाजी को धो कर
लेकिन तब से अब में इतना अन्तर आया
पहले मन रँगते थे अब रँगते हैं काया

सब के दिल ग़मगीन हैं, बेकल सब संसार
मुमकिन हो तो इस बरस, कुछ ऐसा हो यार
कुछ ऐसा हो यार, प्यार की बगिया महकें
जिन की डाली-डाली पर दिलवाले चहकें
ऐसी अब के साल, साल भर होली खेलें
ख़ुशियों को दुलराएँ, ग़मों को पीछे ठेलें

होली के दोहे - सत्यनारायण सिंह

मस्ती तन-मन में जगे, आते ही मधुमास।
फागुन में होता सखी, यौवन का अहसास।।

लाल चुनर में यौवना, ढाये गजब कमाल।
होली पर गोरी करे, साजन सङ्ग धमाल।।

मस्ती छायी अङ्ग में, लगे अनङ्ग पलास।
फाग आग मन में लगी, इक प्रियतम की आस।।

आते ही मधुमास के, बहका सारा गाँव।
होली पर भारी पड़ा, इक गोरी का दाँव।।
 
यादें फिर मधुरिम हुयी, मधुरिम होली रङ्ग।

होली खेलूँ आज मैं, निज प्रियतम के सङ्ग।।

अगर मैं अपनी ग़ैरत की नज़र में मर चुका हूँ - ख़ुशबीर सिंह शाद

अगर मैं अपनी ग़ैरत की नज़र में मर चुका हूँ
तो फिर ये ज़िंदगी किस की है जिस को जी रहा हूँ

मेरी यादों की अल्बम में मेरा बे-फ़िक्र चेहरा
दिखाई जब भी देता है हसद से देखता हूँ

मैं पेश-ओ-पस में था मेरे मुक़ाबिल कौन है ये?
किसी ने सामने आ कर कहा “मैं आईना हूँ”

तुझे अतराफ़ के इस शोर पर इतना यक़ीं है?
कभी मुझ को भी सुन ले मैं तेरे दिल की सदा हूँ

कोई मौज आये तो फिर चल पड़ूँ अगले सफ़र पर
मैं ख़ार-ओ-खस की सूरत साहिलों पर आ लगा हूँ

ये खारापन में कैसे जज़्ब कर लूँ इतनी जल्दी?
अभी कुछ देर पहले ही समन्दर में मिला हूँ

ये मेरी फ़िक्र के मौसम मेरे बस में कहाँ हैं?

कभी साइराब हूँ मैं और कभी सहरा-नुमा हूँ 


बहरे हज़ज मुसम्मन महजूफ़
मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन फ़ऊलुन ,
1222 1222 1222 122

तख्ते-शाही ! तेरी औक़ात बताते हुए लोग - आलम खुर्शीद


तख्ते-शाही ! तेरी औक़ात बताते हुए लोग 

देख ! फिर जम्अ हुए खाक उड़ाते हुए लोग

तोड़ डालेंगे सियासत की खुदाई का भरम
वज्द में आते हुए , नाचते-गाते हुए लोग 

कुछ न कुछ सूरते-हालात बदल डालेंगे 
एक आवाज़ में आवाज़ मिलाते हुए लोग 

कोई तस्वीर किसी रोज़ बना ही लेंगे 
रोज़ पानी पे नये अक्स बनाते हुए लोग 

कितनी हैरत से तका करते हैं चेहरे अपने 
आईना-खाने में जाते हुए, आते हुए लोग 

काश ! ताबीर की राहों से न भटकें आलम 
बुझती आँखों में नये ख़्वाब जगाते हुए लोग



बहरे रमल मुसम्मन मख़बून महज़ूफ़
फ़ाइलातुन फ़इलातुन फ़इलातुन फ़ेलुन

2122 1122 1122 22

मिल गये ख़ाक में आदाबेनज़र आने तक - इब्राहीम अश्क़

मिल गये ख़ाक में आदाबेनज़र आने तक
कोई मंज़िल न मिली शह्र से वीराने तक

हम तो ये सोच के बैठे रहे तनहाई में
शम्अ इक रोज़ तो ख़ुद आयेगी परवाने तक

बेख़ुदी दिल पे अजब छाई तेरे आने से
बात भी तुझ से न कर पाये तेरे जाने तक

आख़िरी साँस भी कब इश्क़ से आज़ाद हुई
क़र्ज़ उतरा ही नहीं डूब के मर जाने तक

धीरे-धीरे ही सही शह्र में चर्चा तो हुआ
दुश्मनी आप की पहुँची मेरे याराने तक

हर कोई राहगुजर मिलती है क़दमों से मेरे
सारी दुनिया का सफ़र है तेरे दीवाने तक

बज़्मेजानाँ में ये एजाज़ मिला है किस को
ख़ामुशी मेरी पहुँच जाती है अफ़साने तक

जुस्तजू यार की ले जायेगी अब और कहाँ
आ गये दैरो-हरम छोड़ के मैख़ाने तक

कितने सादा हैं कि फिर भी है भरोसा उन पर
अपने वालों में नज़र आये हैं बेगाने तक


बहरे रमल मुसम्मन मख़बून महज़ूफ़
फ़ाइलातुन फ़इलातुन फ़इलातुन फ़ेलुन
2122 1122 1122 22

माँ के शेर - सागर त्रिपाठी

कम अज़ कम एहतियातन, मैं वज़ू तो कर ही लेता हूँ,
कभी जो शेर पढ़ना हो, मुझे माँ के हवाले से।

सहम जाता है दिल, घर लौटने पर शाम को मेरा,
अगर दहलीज़ पर माँ, मुन्तज़िर मुझको नहीं मिलती~

करिश्मा है ये जन्नत का, मेरे घर पे उतर आना,
ज़इऱ्फी में भी अम्मा का, मेरे सीने से लग जाना।

मुसल्सल दो जहाँ की, नेमतों से मैं मुअत्तर हूँ,
अभी तक है बसी साँसों में, माँ के दूध की ख़ुश्बू~

मेरे चेहरे पे लिक्खी, हर इबादत को समझती है,
मगर माँ ने कभी स्कूल का, मँुह तक नहीं देखा~

जकड़ लेती है क़दमों को, ज़ईफ आँखों की वीरानी,
मैं जब भी गाँव से, परदेस जाने को निकलता हूँ।

मैं जब तक पेट भरकर, शाम को खाना नहीं खाता,
निवाला हल्क़ से नीचे, कभी माँ के नहीं जाता~

न जाने कौन सी मिट्टी से, माँ का जिस्म बनता है,
जो बच्चा छींक दे तो, माँ को खाँसी आने लगती है।

दिया जलने से पहले, शाम को घर लौट आता हूँ,
मुझे घर देखकर, आँखों में माँ की दीप जलते हैं~

मैं रोकर पूछता हूँ, माँ मुझे हँस कर बताती है,
मेरा बचपन में सिक्का, माँ के आँचल से चुरा लेना।

काम करती जा रही, माँ की दुआ है आज भी,
राह बनती जा रही, है भीड़ में पथराव में~

हर इक मुश्किल में, रहमत की घटायें काम आती हैं,
ब अल्फाज़े दिगर माँ की, दुआयें काम आती हैं~

गुज़रना भीड़ से हो या, सड़क भी पार करनी हो,
अभी भी आदतन माँ, हाथ मेरा थाम लेती है।

मैं डर से अपनी पलकों को, झपकने ही नहीं देता,
कहीं बीमार माँ की, साँस का चलना न रुक जाये।

ख़ुदा तेरी इबादत की, मुझे  फुर्सत नहीं मिलती,
मैं माँ की आख़िरी साँसों, की गिनती में लगा जो हूँ~

मुझे स्कूल माँ बचपन में, लेकर रोज़ जाती थी,
किसी दिन सोचता हूँ, माँ को मैं मन्दिर घुमा लाऊँ~

मैं इकसठ साल का बूढ़ा, कभी जब गाँव जाता हूँ,
मेरी आँखों में माँ, सोते समय काजल लगाती है~

हमें माँ की क़सम खाने में, कोई डर नहीं लगता,
किसी की माँ को, बेटे की क़सम खाते नहीं देखा~

कमाकर इतने सिक्के भी, तो माँ को दे नहीं पाया,
कि जितने सिक्कों से, माँ ने मेरा सदक़ा उतारा है~

मेरी साँसों की ख़ातिर, माँ ने इतने ग़म उठाये हैं,
इबादत के सिवा भरपाई, जिनकी कर नहीं सकता~

क़ज़ा इस वक्त मेरी राह, से बचकर ही निकलेगी,
सफ़र से क़ब्ल माँ ने जो, मेरा सदक़ा उतारा है~

तसव्वुर में भी माँ का, अक्स जब आँखों में आता है,
करिश्मा है कि तौफ़ीक़े, इबादत जाग जाती है~

किया फिर मुल्तवी अम्मा ने अपना शह्र का जाना,
बियाई गाय को कुछ दिन, हरा चारा खिलाना है~

है दिखता साफ़ ला़फ़ानी असर माँ की दुआओं में,
ख़ुदा की बरकतें नाती नवासों तक पहुँचती हैं~

आज तक आया न सपने में भी जन्नत का ख़्याल,
माँ के क़दमों में मिले `सागर' को जन्नत के मज़े~

बस सर पे सलामत रहे माँ का घना आँचल,
सूरज की तमाज़त से भला कौन डरे है~

मैं सोते वक़्त बचपन में अगर करवट बदलता था,
तो माँ मुँह में मेरे बादाम मिश्री डाल देती थी~

ज़ईफ़ जिस्म के काँधे पे काएनात लिए,
देख क़दमों तले जन्नत लिए माँ आये है~

सुना है माँ के कदमों के तले जन्नत सँवरती है,
उसी जन्नत के काँधे पर मेरा बेटा थिरकता है~

अगर माँ की अयादत को कभी मैं गाँव जाता हूँ,
सफ़र के वास्ते माँ चंद सिक्के दे ही देती है~

करिश्मा है कि जिस बेटे के घर माँ रहने लगती है,
दुआ बरकत से उस घर की कमाई बढ़ने लगती है~

अगर माँ शह्र आती है तो मैंने ये भी देखा है,
मुसल्सल घर में मेहमानों की आमद होती रहती है~

बस इतनी बात पर माँ शहर आने को नहीं राज़ी,
अगर वो गाँव छोड़ेगी तो तुलसी सूख जायेगी~

फ़लक से सायबाँ की क्या भला उसको ज़रूरत है,
ज़ईफ़ी में भी जिस बेटे के सर पे माँ का साया हो~

चमेली गाय माँ को देखकर अक्सर रँभाती है,
कि माँ बछड़े की ख़ातिर दूध थन में छोड़ देती है।

अभी तक कारगर है माँ की हिकमत नींद लाने में,
कहानी सात परियों की, महल के सात दरवाज़े~

किसी भी शाह का सारा ख़ज़ाना हेच लगता है,
वो माँ का एक सिक्का मुझको मेलेे के लिए देना~

बशर की छोड़िये सरकारे दो आलम ने परखा है,
दवा से कुछ न हो माँ की दुआ तब काम आती है।

मेरी नज़रों में वो कमज़र्फ  है बदबख़्त किफाऱ है,
जो माँ के दूध को भी क़ऱ्ज कह क़ीमत लगाता है~

सजा हो लाख दस्तरख़्वान छप्पन भोग से लेकिन,
किसी लुक्मे से माँ के हाथ की ख़ुश्बू नहीं आती।

ग़ज़ब का ज़ायका था माँ तेरी बूढ़ी उँगलियों में,
जतन से हर निवाले को मुअत्तर घी से तर करना~

अगर दो चार दिन के वास्ते माँ शहर आती है,
रवादारी रिवायत, गाँव की सब साथ लाती है~

महज़  पल  भर  में  तन  जाता  है  सर  पे  माँ  तेरा  आँचल,
मुसीबत  में  जो  साया  साथ  मेरा  छोड़  देता  है।

बलायें    तो  जाती  हैं मेरी   दहलाह़ज   तक  अक्सर,

मगर  वो   माँ   का   आँचल, चूमकर बस  लौट जाती हैं~

शह्र   ले   आयी    मुझे, दो  वक़्त  की  रोटी  मगर,
छोड़  आया  हूँ   ज़ईफ़ुल, उम्र  माँ  को  गाँव में~

ये   जबीं   पुरनूर   होकर,  खिल   उठेगी   आपकी,
माँ  के  क़दमों  की  ज़रा,  मिट्टी  लगाकर   देखिये~

बूढ़े   दादाजी   कहा   करते, हैं     बच्चे      मुझको,

माँ   मुझे    आज    भी, बूढ़ा नहीं कहती लेकिन~

सबसे  बड़ा   ग़रीब  है, शायद    वो    आदमी,
महरूम    रह   गया   है, जो माँ की दुआओंे से।

बिछड़ते  वक्त   मैं   हँसकर, ख़ुदा हाफ़िज़ तो कहता हूँ,
अकेली माँ  मेरी  पलकों का , गीलापन    समझती है~

तसव्वुर में अगर, पल भर भी माँ की याद आती है,
मेरी    नज़रों    में   तौफ़ीक़े,  तिलावत   जाग   जाती   है~

मोज्जिज़ा   है   कि   करिश्मा   है   दुआ   में   उसकी,
साथ  माँ  हो  तो  मैं  बीमार  नहीं  होता  हूँ~

हमको   शोहरत   मिली, दौलत मिली इज़्जत भी मिली,
अब   ज़रूरी  है  बहुत, माँ की दुआ ली जाए~

मोज्जिज़ा      माँ,   तेरी     दुआओं     का,
ख़ौफ़    हो     क्यों,   खुली   हवाओं   का~

माँ    तेरी    धड़कनों,   से    आयी    है,
मुझ     में    उर्दू,   ज़बान   की   धड़कन।

क़स्रे जन्नत है, पाँव के नीचे, कुर्बे काबा है, क़ुरबतें माँ की,
और चेहरे की झुुुर्रियाँ `सागर' आयतें शफ़कतों, के क़ुरआँ की~

दुआ,  हिकमत  की  तासीर,  माँ  की  रोटियों  में  है,
सफ़र  के  दरमियाँ  हफ़्तों,  तरोताज़ा  ही  रहती  हैं।   

ज़ायले मेरी ज़बाँ पर दुनिया भर के हैं मगर,
माँ की बासी रोटियों की बात ही कुछ और है~

शब   के  दामन   से   सहर, कोई       उजाली       जाये,
ज़िन्दगी   जीने    की   अब, राह       निकाली      जाय~?

छाँव   मिले    जो    उसके, रेशमी       आँचल       की,
ख़ाक      जुनूने        इश्क, न     छाने     जंगल      की~

अल्ला     अल्ला     सिलवट, माँ      के     आँचल     की,
हर     इक     मौज      लगे,  मुझको  गंगा  जल  की।    ?

अपनी  साँसों  में  मेरी,  धड़कनें  समाये  हुए,
व़जूद  अपना  ही  खुद,  दाँव  पे  लगाये  हुए~

सँभल सँभल के क़दम, वो ज़मीं पे रखती थी,
मुझ को नौ माह तक, माँ कोख में छुपाये हुए~?

दुआयें साथ रोज़ो शब हैं, माँ के आस्ताने की,
मसर्रत और शोहरत है, जिन्हें हासिल ज़माने की~

बहुत  बेख़ौफ़  होकर  उम्र भर बेटों ने लूटा है,
मगर बरकत कभी घटती, नहीं माँ के ख़ज़ाने की।?

नज़र आता है लाफ़ानी, असर माँ की बदौलत ही,
दवा से कुछ नहीं होता, दुआयें काम आती हैं~

दुआयें    दे    के    मेरी, आक़िबत    सँवारती   है,
बलायें     ले     के    माँ, मेरी   नज़र   उतारती  है।?

वो     मेरी     फ़िक्र     में, दिन रात जागकर `सागर',
मेरे    वजूद    की    हर, शय  को  माँ  निखारती है~

कभी पढ़ना सिखाती हैै कभी लिखना सिखाती है,
अभी तक माँ सलीक़े से मुझे चलना सिखाती है~

सलीक़ा,सादगी,अज़्मत रिवायत भी तो शामिल है,
दुपट्टे से जो माँ बेटी को सर ढकना सिखाती है~

हया हुरमत की हर तहज़ीब को चुनकर क़रीने से,
कबा के हुस्न से बेटी को माँ सजना सिखाती है~

बला का हौसला रखती है माँ बेटी के हिस्से में,
बला से, गर्दिशों से भी उसे बचना सिखाती है~

लहू में जुरअते परवाज़ की तासीर  ही  `सागर',
परिन्दे को फ़लक पर शान से उड़ना सिखाती है~?

ग़रीबी   जब   भी   मेरे हाथ में कशकोल देती है,
तरबियत माँ की गैरत के दरीचे  खोल   देती   है~

उजाला फैलने लगता है मेरे  घर  में रहमत का,
सबेरे जैसे माँ बिस्तर में आँखें  खोल  देती  है~

मेरी आँखों में आँखें डालकर माँ पूछ ले कुछ भी,
मैं  बेशक  चुप रहूँ लेकिन नज़र सच बोल देती है~

बलायें बन्द करती हैं जो इक दर खोल देती है,
दुआ माँ की तड़प कर सैकड़ों दर खोल देती है~

मैं ज़हरीली रुतों में जब भी माँ को याद करता हूँ,
फ़ज़ा में इक सदाये ग़ैब अमृत  घोल  देती  है~

शिकम सैराब करती है, है जन्नत उसके  क़दमों में,
भला औलाद माँ के दूध का क्या मोल देती है~?

हर मुश्किल का हल,
माँ  तेरा आँचल।

माँ घर की तुलसी,
बाबू जी   पीपल।

बाबू जी        चरणामृत,
माई       गंगाजल।

माँ  घर  की चौखट,
बाबू जी    साँकल।

माँ   माने   मुझको,
आँखों  का काजल।

माँ   बाबू जी   का  घर,
जैसे   हो    देवल।

माँ - बाबा अमृत,
`सागर'  खारा  जल।