25 अप्रैल 2012

आईने से सवाल क्या करना - शैलजा नरहरि [3 ग़ज़लें]



आईने से सवाल क्या करना
दर्द का हस्बेहाल क्या करना

किरचों किरचों बिखर गया है जो
आज उस का मलाल क्या करना

बंद कर के घरों के दरवाज़े
ताज़गी का ख़याल क्या करना

अपनी ऊँचाइयों से वो ख़ुश है
अपना ज़िक्रेज़वाल क्या करना

उम्र भर था थकन से वाबस्ता
उस को माज़ी या हाल क्या करना

बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मखबून
फाएलातुन मुफ़ाएलुन फालुन
2122 1212 22

हस्बेहाल- समयानुसार
ज़िक्रेज़वाल - अपनी अवनति / पतन की चर्चा
माज़ी - भूतकाल
हाल - वर्तमान



रौशनी मिलती नहीं है कोहसारों के क़रीब
राज़ अक्सर खुल गए हैं राज़दारों के क़रीब

अपना ग़म, अपनी खुशी, अपनी इबादत है वज़ा
ज़िन्दगी तारीक़ लगती है सितारों के क़रीब

है तशद्दुद ख़ानकाहों में सियासत हर जगह
अपना ग़म ले कर न जाना अपने यारों के क़रीब

चंद लमहों की उदासी, आँसुओं की ये जलन
डूबने देंगे सफ़ीना हम किनारों के क़रीब

कौन है जो भीड़ में पहिचान कर रफ़्तार दे
हमने अपने को समेटा कितने सारों के क़रीब

बहरे रमल मुसमन महजूफ़
फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाएलुन
2122 2122 2122 212
कोहसार - पर्वत
वज़ा - उचित
तारीक़ - अंधेरा / अंधेरी
तशद्दुद - जिद्दी / कठोर
ख़ानक़ाह - मठ




मुस्तक़बिल में और घनेरे साये हैं
हम अब चाँद की बस्ती से लौट आये हैं

अब तो जुनूँ का चर्चा ही बेमानी है
अपने ही लोगों ने घर जलवाये हैं

है जो हक़ीक़त अब तस्वीर बदल देगी 
काले चश्मे लोग पहन कर आये हैं 

भेष बदल कर ज़ुर्म का चेहरा बदलेगा
ख़ूनी हाथों को दस्ताने भाये हैं 

अब न दिनों की क़िस्मत में सूरज होगा
लोग उजालों में कितने घबराये हैं

फालुन फालुन फालुन फालुन फालुन फा
22 22 22 22 22 2 
मुस्तकबिल - भविष्य
जुनून - उन्माद
 

:- शैलजा नरहरि

H-803, Orchid
Valley of Flowers
Thakur Village, Knadivali - East
Mumbai - 400101
cell: +91 9322125416

27 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!!!!क्या बात है शैलजा नरहरि जी की गजलों का ..सुंदर प्रस्तुति,...

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: गजल.....

    जवाब देंहटाएं
  2. अंतर्वस्तु और तकनीकी दृष्टि से ये ग़ज़लें क़ाबिले-तारीफ़ हैं-

    बंद कर के घरों के दरवाज़े
    ताज़गी का ख़याल क्या करना

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर गजलें |
    शुक्रवार की चर्चा की
    शोभा होंगी ये गजलें ||

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह..................
    एक से बढ़कर एक गज़लें..........
    सुंदर शेर.....

    सादर.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह..................
    एक से बढ़कर एक गज़लें..........
    सुंदर शेर.....

    सादर.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  7. बंद कर के घरों के दरवाज़े
    ताज़गी का ख़याल क्या करना

    बहुत सुन्दर क्या बात है

    जवाब देंहटाएं
  8. शैलजा जी की ग़ज़लें बहुत अच्छी लगीं। कमाल का लिखा है इन्होंने।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत उम्दा ग़ज़लें...सभी शे'र सारगर्भित...
    शैलजा जी को बहुत बहुत बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  10. लाजवाब! सारी ग़ज़लें बेहतरीन। इन्हें पढ़कर मन को सुकून मिला।

    जवाब देंहटाएं
  11. एक से एक गजल और एक से एक अशआर हैं!
    पढ कर मजा आ गया

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह! क्या बात है ..सुंदर प्रस्तुति,...

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूबसूरत शेर पढ़ें हैं शैलजा जी .....सभी बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  14. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति |
    शुक्रवारीय चर्चा मंच पर ||

    सादर

    charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  15. किरचों किरचों बिखर गया है जो
    आज उस का मलाल क्या कर
    क्या गज़ब ..वाह..

    जवाब देंहटाएं
  16. तीनो रचनायें बहुत खूबसूरत हैं ... आभार ...

    जवाब देंहटाएं
  17. अच्छी और अलग लबो-लहजे की ग़ज़लें...बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  18. शैलजा नरहरि की ग़ज़लों से आपने तार्रुख़ क्या कराया, नवीन भाईजी, हम माज़ी के मुहाने का सफ़र कर आये. संवेदना को स्वर देने की बात करना और उन्हें जीना दोनों दो बातें हैं.
    इन अश’आर पर मन बार-बार नम हुआ जात है -
    बंद कर के घरों के दरवाज़े
    ताज़गी का ख़याल क्या करना

    रौशनी मिलती नहीं है कोहसारों के क़रीब
    राज़ अक्सर खुल गए हैं राज़दारों के क़रीब
    अपना ग़म, अपनी खुशी, अपनी इबादत है वज़ा
    ज़िन्दगी तारीक़ लगती है सितारों के क़रीब

    भेष बदल कर ज़ुर्म का चेहरा बदलेगा
    ख़ूनी हाथों को दस्ताने भाये हैं


    शैलजाजी को मेरी सादर शुभकामनाएँ

    -सौरभ पाण्डेय, नैनी, इलाहाबाद (उप्र)

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह वाह वाह बेहद खूबसूरत गज़लें |

    जवाब देंहटाएं