28 फ़रवरी 2014

अगर मैं अपनी ग़ैरत की नज़र में मर चुका हूँ - ख़ुशबीर सिंह शाद

अगर मैं अपनी ग़ैरत की नज़र में मर चुका हूँ
तो फिर ये ज़िंदगी किस की है जिस को जी रहा हूँ

मेरी यादों की अल्बम में मेरा बे-फ़िक्र चेहरा
दिखाई जब भी देता है हसद से देखता हूँ

मैं पेश-ओ-पस में था मेरे मुक़ाबिल कौन है ये?
किसी ने सामने आ कर कहा “मैं आईना हूँ”

तुझे अतराफ़ के इस शोर पर इतना यक़ीं है?
कभी मुझ को भी सुन ले मैं तेरे दिल की सदा हूँ

कोई मौज आये तो फिर चल पड़ूँ अगले सफ़र पर
मैं ख़ार-ओ-खस की सूरत साहिलों पर आ लगा हूँ

ये खारापन में कैसे जज़्ब कर लूँ इतनी जल्दी?
अभी कुछ देर पहले ही समन्दर में मिला हूँ

ये मेरी फ़िक्र के मौसम मेरे बस में कहाँ हैं?

कभी साइराब हूँ मैं और कभी सहरा-नुमा हूँ 


बहरे हज़ज मुसम्मन महजूफ़
मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन फ़ऊलुन ,
1222 1222 1222 122

2 टिप्‍पणियां:

  1. WAH WAH WAH

    Naveen ji mujhy khushbir bhai ki wall se 1st time is blog tak rasaaei hasil huwi..
    waqaei mehnat ka kaam hai ye sab......mumkin hai maazi main kisi dost yaar ne is ka zikr kiya bhi ho(kuch yaad naheen) lekan dekhne ka ittafaaq aaj hi huwa.......mubarakbaad

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ख़ुशामदीद लियाक़त साहब। आप के आने से इस अञ्जुमन में बहार आ गयी। आते रहियेगा, और अपना कलाम भी भेजियेगा। शुक्रिया।

      हटाएं