28 मई 2013

जो कुछ भी हूँ पर यार गुनहगार नहीं हूँ - नवीन


हजरत अकबर इलाहाबादी साहब की ज़मीन बाज़ार से गुजरा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ’ पर एक कोशिश

जो कुछ भी हूँ पर यार गुनहगार नहीं हूँ
दहलीज़ हूँदरवाज़ा हूँदीवार नहीं हूँ

छह गलियों से असबाब चला आता है मुझ में
किस तरह से कह दूँ कि ख़रीदार नहीं हूँ
छह गली - छह इंद्रिय  असबाब - सामान

कल भोर का सपना है कोई बोल रहा था
इस पार ही रहता हूँ मैं उस पार नहीं हूँ

सब कुछ हूँ मगर वो नहीं जिस का हूँ तलबगार
मंज़र हूँमुसव्विर भी हूँमेयार नहीं हूँ
तलबगार - ढूँढने वाला / इच्छुकमंज़र - दृश्यमुसव्विर - चित्रकारमेयार - स्तर

जब कुछ नहीं करता हूँ तो करता हूँ तसव्वुर
इस तरह से जीता हूँ कि बेकार नहीं हूँ
तसव्वुर - कल्पना

:- नवीन सी. चतुर्वेदी


बहरे हजज़ मुसमन अखरब मकफूफ महजूफ
मफ़ऊलु मुफ़ाईलु मुफ़ाईलु फ़ऊलुन
221 1221 1221 122

2 टिप्‍पणियां:

  1. छह गलियों से असबाब चले आते हैं मुझ में
    किस तरह से कह दूँ कि ख़रीदार नहीं हूँ

    खूबसूरत ख्याल ! अतिउत्तम

    जवाब देंहटाएं