4 नवंबर 2013

और मुहब्बत क्या करेगी - नवीन

और मुहब्बत क्या करेगी।
अपना ही दम घोंट लेगी॥



सब की तारीफ़ें करेगी।
दोष बस हम पर मढेगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



आ गयी फिर याद उन की।
दर्द को दुगुना करेगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



सर्द हो जायेंगी साँसें।
ओस अँखियों से झरेगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



जिस्म पड़ जायेगा ठण्डा।
रूह की बाती जलेगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



कोई हम जैसा नहीं है।
इस भरम को तोड़ देगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



सामने ला-ला के उस को।
मूँग छाती पर दलेगी॥
और मुहब्बत क्या करेगी॥



*******


शाम को वो आ रहे हैं।
रात भर महफ़िल जमेगी॥



बात होती ही नहीं जब।
बात किस तरह बनेगी॥



आदमी पत्थर के हो गये।
आस किस दिल में पलेगी॥



मौत से मिल लो, नहीं तो।
उम्र भर पीछा करेगी॥



ये जहाँ खाली पड़ा है।
दूसरी दुनिया बसेगी॥



आफ़ताबो रह्म खाओ।
तीरगी भी साँस लेगी॥



:- नवीन सी. चतुर्वेदी

बहरे रमल मुरब्बा सालिम
फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन 
2122 2122

3 टिप्‍पणियां: