बाकी सब साँचे ह्वै गए -नवीन

बाकी सब साँचे ह्वै गए
मतबल हम झूठे ह्वै गए

कैसे-कैसे हते दल्लान
अब तौ बँटबारे ह्वै गए

सब कूँ अलग्गइ रहनौ हतो
देख ल्यो घर महँगे ह्वै गए

इतने बरस बाद आए हौ
आईने सीसे ह्वै गए

बाँधन सूँ छूट्यौ पानी
खेतन में नाले ह्वै गए

हाथ बँटान लगी औलाद
कछुक दरद हल्के ह्वै गए

गिनबे बैठे तिहारे करम
पोरन में छाले ह्वै गए

घर कौ रसता सूझत नाँय 
हम सच में अन्धे ह्वै गए


:- नवीन सी. चतुर्वेदी




बाकी सब सच्चे हो गये
मतलब हम झूठे हो गये

कैसे-कैसे थे दालान
अब तौ बँटवारे हो गये

सब को अलहदा रहना था
देख लो घर महँगे हो गये

कहाँ रहे तुम इतने साल
आईने शीशे हो गये

बाँधों से छूटा पानी
खेतों में नाले हो गये

हाथ बँटाने लगी औलाद
दर्द ज़रा हल्के हो गये

गिनने बैठे करम उस के

पोरोन में छाले हो गये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.