दिलों से तो निकाला जा रहा हूँ
ख़लाओं में तलाशा जा रहा हूँ
मैं ख़ुशबू से नहाना चाहता था
मगर मिट्टी में सनता जा रहा हूँ
तेरी नज़रों ने कुछ बोला था मुझ से
उसी ख़ातिर निभाता जा रहा हूँ
मैं अपने ज़ख़्म दिखलाऊँ तो कैसे
सलीक़े से घसीटा जा रहा हूँ
मेरी हस्ती मुकम्मल हो रही है
चराग़ों पर उँड़ेला जा रहा हूँ
क़ज़ा आई तो लौटा दिल बदन में
अकेला था - दुकेला जा रहा हूँ
ख़लाओं में तलाशा जा रहा हूँ
मैं ख़ुशबू से नहाना चाहता था
मगर मिट्टी में सनता जा रहा हूँ
तेरी नज़रों ने कुछ बोला था मुझ से
उसी ख़ातिर निभाता जा रहा हूँ
मैं अपने ज़ख़्म दिखलाऊँ तो कैसे
सलीक़े से घसीटा जा रहा हूँ
मेरी हस्ती मुकम्मल हो रही है
चराग़ों पर उँड़ेला जा रहा हूँ
क़ज़ा आई तो लौटा दिल बदन में
अकेला था - दुकेला जा रहा हूँ
नवीन सी. चतुर्वेदी
बहरे हजज मुसद्दस महजूफ़
मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन फ़ऊलुन
1222 1222 122
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें