थे ख़ुद ही के हिसार में - नवीन

थे ख़ुद ही के हिसार में ।
सो लुट गये बहार में ।।

क्या आप भी ज़हीन थे ।
आ जाइये क़तार में ।।

नश्शा उतर गया तमाम ।
कुछ बात है उतार में ।।

गर तुम नहीं तो ग़म मिला ।
इतने नहीं हैं मार में ।।

लाखों में आप एक थे । 
अब भी हैं इक हज़ार में ।। 

ये दिन भी देख ही लिया । 
पानी नहीं कछार में ।।

सारा शरीर खुल गया । 
झरने की एक धार में ।। 

आवाज़ दीजिये किसे । 
इस रात के बुखार में ।। 

:- नवीन सी. चतुर्वेदी

बहरे रजज मुसद्दस मखबून
मुस्तफ़इलुन मुफ़ाइलुन
2212 1212

1 टिप्पणी:

  1. क्या आप भी ज़हीन थे
    आ जाइये कतार में

    नश्शा उतर गया तमाम
    कुछ बात है उतार में

    बहुत अच्छे अशआर हैं |

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.