कहाँ
गागर में सागर होता है साहब
समन्दर
तो समन्दर होता है साहब
हरिक
तकलीफ़ को आँसू नहीं मिलते
ग़मों
का भी मुक़द्दर होता है साहब
मेरी आँखों में होता है मेरा घर-बार
मगर पलकों पे दफ़्तर होता है साहब
मुआफ़ी
के सिवा नेकी भी कीजेगा
हिसाब
ऐसे बराबर होता है साहब
मेरे
घर से कोई भूखा नहीं जाता
यहाँ
लम्हों का लंगर होता है साहब
:- नवीन सी. चतुर्वेदी
बहरे हजज मुसद्दस सालिम
१२२२ १२२२ १२२२
मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.