1 मई 2011

मैं

मैं


मैं
मैं
मैं
ये बकरी वाली 'में-में' नहीं है

ये वो 'मैं' है
जो आदमी को
शेर से
बकरी बनाता है..............

मैं,
हर बार आदमी को,
शेर से बकरी नहीं बनाता...........

कभी कभी
बकरी को भी,
शेर बना देता है................

और कभी कभी,
उस का,
स्वयँ से,
साक्षात्कार भी करा देता है..............

'मैं'
किस के अंदर नहीं है?
बोलो-बोलो!!!

हैं ना सबके अंदर?
कम या ज़्यादा!!!!!!

और भी बहुत कुछ कहा जा सकता है
इस 'मैं' के बारे में............

पर डरता हूँ मैं भी
उस कड़वे सत्य को
सार्वजनिक रूप से
कहते हुए.................

इसलिए
सिर्फ़ इतना ही कहूँगा
कि मैं
इस 'मैं' का दीवाना तो बनूँ
पर, उतना नहीं-
कि ये 'मैं' तो परवान चढ़ जाए
और खुद मैं-
उलझ के रह जाऊँ,
इस परवान चढ़े हुए,
'मैं' के द्वारा बुनी गयी-
ज़ालियों में............

आप क्या कहते हैं?


मेरी इच्छा थी कि सब से ज्वलंत पर अक्सर ही दरकिनार कर दिए जाने वाले इस विषय 'मैं' पर एक बहुत ही साधारण भाषा में ऐसी कविता लिखूं, जिसे समझने के लिए शब्द कोष या दिमागी घोड़े दौडाने की जरुरत न पड़े| मैं अपने प्रयास में कितना सफल हो पाया हूँ, आप लोग ही बता पायेंगे|

26 टिप्‍पणियां:

  1. आप सो फ़ि सदी सफल रहे हैं नवीन जी इस मैं की महत्ता और उसके प्रभाव को दर्शाने में ... इस मैं से स्वयं का साक्षात्कार करवाने में ... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  2. हैं ना सबके अंदर?
    कम या ज़्यादा!!!!!!
    shat prtishat sahi

    जवाब देंहटाएं
  3. This 'मैं' very silently creeps and occupies a place in a person which he/she never becomes aware of.

    जवाब देंहटाएं
  4. 'मैं’ याने अहम!! सार्थक विश्लेषण किया है...न अत्याधिक अहम उचित है और न अहमरहित जीना....एक संतुलन की आवश्यक्ता है इस मैं के साथ.


    उम्दा रचना.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सटीक और सार्थक विश्लेषण किया है।

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी कविता है नवीन जी! इसके जरिये आप जो कहना चाहते थे बखूबी कह गए हैं.
    ----देवेंद्र गौतम

    जवाब देंहटाएं
  7. हमारा दिमाग तो अडि़यल टट्टू जैसा है, लेकिन लगा, प्रथम पुरुष-सर्वनाम 'मैं'

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं के द्वारा बुने जाल में हम फस ही जाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. कि ये 'मैं' तो परवान चढ़ जाए
    और खुद मैं-
    उलझ के रह जाऊँ,
    इस परवान चढ़े हुए,
    'मैं' के द्वारा बुनी गयी-
    ज़ालियों में............

    जहाँ मैं आ जाता है वहीं उलझन बढ़ जाती है ..अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. यह मैं मैं भी खूब रही भाई जी ! शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  11. मैं का एहसास ही जीवन में सफल या असफल बनता है... जहाँ 'मैं' शकेस्पीयर के रोमांटिक नाटकों में प्रेम का सफल आधार बना है.. वहीँ हेमलेट जैसे नाटकों में त्रासदी का करन भी... 'मैं' पर आपकी यह कविता बेहतरीन बनी है...

    जवाब देंहटाएं
  12. नवीन जी मैं में तो सारी दुनिया अपना आपा खो बैठी है...दुनिया की सारी बड़ी लड़ाइयाँ इस मैं को संतुष्ट करने के लिए ही लड़ी गयीं हैं .
    लेकिन मैं तो एक ऐसी सच्चाई है जिससे आपने इस कविता में रु-ब-रू कराया है यह आदमी को शेर से बकरी बनाता है और बकरी को शेर
    लेकिन यह सब भी केवल एक भ्रम होता है जिसमे फंस कर आदमी अपनी जग-हँसाई कराता है...आपने सही कहा मैं को अपनी सही जगह पर छोड़ कर आगे बढ़ने में ही भलाई है बहुत सुन्दर भाव लिए एक दार्शनिक चिंतन ....बहुत ही सफल रचना

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने बड़े प्रभावशाली ढंग से और सुगम सहज भाषा में इस "मैं" को प्रतिपादित किया है ! आपकी रचना हर दृष्टिकोण से स्वागत योग्य है ! बधाई एवं शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  14. इस ‘मैं‘ का दीवाना तो बनूँ
    पर, उतना नहीं-
    कि ये ‘मैं‘ तो परवान चढ़ जाए
    और खुद मैं-
    उलझ के रह जाऊँ,
    इस परवान चढ़े हुए,
    ‘मैं‘ के द्वारा बुनी गयी.
    ज़ालियों में.......

    आदमी के भीतर मौजूद दोनों ‘मैं‘ का अच्छा विश्लेषण किया है आपने। प्रभावशाली कविता के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  15. कि ये 'मैं' तो परवान चढ़ जाए
    और खुद मैं-
    उलझ के रह जाऊँ,
    इस परवान चढ़े हुए,
    'मैं' के द्वारा बुनी गयी-
    ज़ालियों में............

    मानव मनोविज्ञान का बहुत सुन्दर विवेचन..मैं का अनियंत्रित प्रभाव मनुष्य को हैवान भी बना देता है..बहुत सुन्दर और सशक्त रचना..

    जवाब देंहटाएं
  16. ये बकरी वाली 'में-में' नहीं है

    ये वो 'मैं' है
    जो आदमी को
    शेर से
    बकरी बनाता है..............
    यह मैं ही ही तो आदमी के अन्दर जो बैठा रहता है और जब बाहर आता है तो कहीं 'मैं' कभी में में ''
    बहुत ही बढ़िया रच

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही सटीक और सार्थक विश्लेषण किया है। धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  18. आप लोगों के समर्थन और सराहना के लिए बहुत बहुत आभार:-
    दिगंबर नासवा जी
    दिलबाग विर्क जी
    कुंवर कुसूमेश जी
    समीर लाल जी
    वंदना जी
    देवेन्द्र गौतम जी
    राहुल सिंह जी
    प्रवीण जी
    संगीता जी
    सतीश जी
    अरुण जी
    मोनिका जी
    बृजेश जी
    सुशील जी
    साधना जी
    महेंद्र जी
    कैलाश जी
    कविता जी
    एवं patali जी [आप का नाम पता नहीं]

    जवाब देंहटाएं
  19. आद. नवीन जी,
    मैं पर आपकी सारगर्भित कविता' ने 'मैं ' के कई अछूते आयाम को रेखांकित किया है !
    मौलिक सोच के साथ लिखी गयी कविता हेतु साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  20. 'मैं'..........बहुत सुन्दर विश्लेषण


    'जब मैं था तब हरि नहीं , अब हरि हैं मैं नांहि'............कबीर

    जवाब देंहटाएं
  21. यही मै 'हम' को 'तुम' मे बदल देती है।कविता बहुत अच्छी लगी। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  22. चतुर्वेदी जी आपका प्रयास सफल है. जब मैं का सही इस्तेमाल हो तो दवा है नहीं तो ज़हर.

    दुनाली पर पढ़ें-
    कहानी हॉरर न्यूज़ चैनल्स की

    जवाब देंहटाएं
  23. ज्ञान चंद्र मर्मज्ञ जी
    सुरेंद्र झंझट जी
    अदरणीया निर्मला जी
    शेखर जी
    और
    एम सिंह जी

    उत्साह वर्धन के लिए आप सभी का सहृदय आभार..............

    जवाब देंहटाएं