30 नवंबर 2010

लघु कथा : घोटाला

पति:-
[अख़बार पढ़ते हुए]
अजी सुनती हो, तुमने पढ़ा क्या एक और घोटाला राजनेताओं का?

पत्नी:-
[अनसुना करते हुए]
आपने बताया नहीं, आपकी जेब में जो २० हज़ार पड़े हैं, वो कहाँ से मिले आपको?

2 टिप्‍पणियां:

  1. ला जवाब !!
    विषय का चुनाव तो बेहतर है ही
    लेकिन
    संक्षिप्तता ...
    इस लघु-कथा की जान है
    मुबारकबाद .

    जवाब देंहटाएं
  2. आप की बहुमूल्य टिप्पणी के लिए आभार दानिश भाई

    जवाब देंहटाएं