20 जनवरी 2012

बुलबुलों से तितलियों से जुगनुओं से हो लगाव - नवीन

बुलबुलों से तितलियों से जुगनुओं से हो लगाव
बागवाँ तो वो है जिसको ख़ुश्बुओं से हो लगाव १

जब कोई गुलशन उजड़ता है तो खिल उठते हैं वो
है बहुत मुमकिन कि उनको उल्लुओं से हो लगाव २ 

दे के सब तालीम बेटी से कहा माँ-बाप ने
उस से रहना दूर जिसको घुँघरुओं से हो लगाव ३

हसरतों के आशियाँ को बस उसी की है तलाश
जिसको खुशियों से ज़ियादा आँसुओं से हो लगाव ४

लोग दानिशमंद इशारा भाँप लेते हैं तुरंत
उनसे क्या कहिये जिन्हें पिछलग्गुओं से हो लगाव ५

:- नवीन सी. चतुर्वेदी

बहरे रमल मुसमन महजूफ
फाएलातुन फाएलातुन फाएलातुन फाएलुन
2122 2122 2122 212

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर भाव लिए रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या बात है , उल्लुओं तो ट्विटर पर भेजा है . आशा है और लोग आयेंगे यहाँ . एक दिन ठाले बैठे आपको पढ़ना है आद्योपरांत !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बुलबुलों से तितलियों से जुगनुओं से हो लगाव
    बागवाँ तो वो है जिसको ख़ुश्बुओं से हो लगाव

    बहुत सुंदर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  4. Gazal mein naya rang hai . Aapko
    badhaee .

    जवाब देंहटाएं
  5. बुलबुलों से तितलियों से जुगनुओं से हो लगाव,
    बागवाँ तो वो है जिसको खुश्बुओं से हो लगाव ।

    बहुत बढि़या शेर।

    जवाब देंहटाएं
  6. बुलबुलों से तितलियों से जुगनुओं से हो लगाव
    बागवाँ तो वो है जिसको ख़ुश्बुओं से हो लगाव
    बहुत सुन्दर रचना....सादर अभिनन्दन !!

    जवाब देंहटाएं