हर शय पे ये
दिल आता यूँ हर दिन भी नहीं है
इस दौर में
अब इश्क़ तो मुमकिन भी नहीं है
कहने को
ज़माने का ज़माना मेरा अपना
और उस पे
सितम है कोई मोहसिन भी नहीं है
क्यों ख़ुद
से ज़ियादा मुझे उस पर है भरोसा
जो शख़्स
मेरे शह्र का साकिन भी नहीं है
जीने की हवस
ने मुझे छोड़ा है जहाँ पर
डँसने के
लिये उम्र की नागिन भी नहीं है
पढ़ ही न सके
चेहरा-ए-हस्ती की इबारत
अब मेरी नज़र
इतनी तो कमसिन भी नहीं है
महफ़ूज़ मेरे
ज़ह्न में सदियों के हैं ख़ाके
हालाँकि
मेरे कब्ज़े में एक छिन भी नहीं है
इस वासते
मुंसिफ़ ने मेरी क़ैद बढ़ा दी
बेज़ुर्म भी
हूँ और कोई जामिन भी नहीं है
सागर
त्रिपाठी
+91 9920052915
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.