14 फ़रवरी 2012

वो जो दिखता है तयशुदा जैसा - नवीन

वो जो दिखता है तयशुदा जैसा
उस में ही ढूँढें कुछ नया जैसा

भीड़ में भी तलाश लूँगा उसे
उस का चेहरा है चंद्रमा जैसा

कुछ नया रँग उभर ही आता है
चाहूँ कितना भी तयशुदा जैसा

क्यों नहीं खोलते दरीचों को 
हमको लगता है दम-घुटा जैसा

जुट गया होता काश जीते-जी
वक़्तेरुखसत हुजूम था जैसा  

लिख मुहब्बत के बोल कागज़ पर 
शेर बन जायेगा दुआ जैसा

दम निकलने पे भी न छोड़े साथ 
कोई हमदम नहीं ख़ुदा जैसा  

हर समय हर जगह वो है मौजूद
उस का किरदार है हवा जैसा

इस के बिन प्यार भी है बेमानी
कोई ज़ज़्बा नहीं वफा जैसा 

:- नवीन सी. चतुर्वेदी 

बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मखबून
फाएलातुन मुफ़ाएलुन फालुन

2122 1212 22

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया...
    सभी शेर बेहतरीन..
    लिख मुहब्बत के बोल कागज़ पर
    शेर बन जायेगा दुआ जैसा

    दम निकलने पे भी न छोड़े साथ
    कोई हमदम नहीं ख़ुदा जैसा
    लाजवाब.

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या बात है सर
    लिख मुहब्बत के बोल कागज़ पर
    शेर बन जायेगा दुआ जैसा
    जबरदस्त

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या बात है सर
    लिख मुहब्बत के बोल कागज़ पर
    शेर बन जायेगा दुआ जैसा
    जबरदस्त

    जवाब देंहटाएं
  4. इस के बिन प्यार भी है बेमानी
    कोई ज़ज़्बा नहीं वफा जैसा ....
    वाह ! सच है वफ़ा के बिना हर रिश्ता बेमानी है !
    भाई साब बहुत ही अच्छी गज़ल है ये !
    एक एक शेर बब्बर शेर है !!! आपको बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  5. जुट गया होता काश जीते-जी
    वक़्तेरुखसत हुजूम था जैसा

    .....बहुत खूब ! बेहतरीन गज़ल...हरेक शेर लाज़वाब...

    जवाब देंहटाएं