दोहे - रवि यादव ’रवि‘

 


दो नैनों ने मान ली, दो नैनों की बात

दो जोड़ी नैना जगें, सारी सारी रात

 

कच्ची मिट्टी ले रही, अगर ग़लत आकार

मिट्टी नहीं कुम्हार है, इसका ज़िम्मेदार

 रीता रीता हो गया, तब से मेरा गाँव

पिछली पीढ़ी की गयी, जब से सर से छाँव

 

समाचार दिखला रहा, केवल नफ़रत, द्वेष

बचा नहीं क्या देश में, कुछ भी अच्छा शेष

 

मिलकर जुड़कर टूटकर, देखा कितनी बार

लेकिन तेरे बाद फिर, जमा नहीं संसार

 

जिन रिश्तों ने खो दिए, आपस के संवाद

गर्माहट वो प्यार की, कर बैठे बरबाद


धन हाथों का मैल है, बस कहने की बात

मैला होने के लिये, दौड़े जग दिन रात

 

खुली आँख तक खेल है, दुनिया दौलत धाक

आँख ज़रा झपकी नहीं, सब मिट्टी सब ख़ाक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.