डाल से टूट कर
बिछुड़ते हुए पत्तों को देखा
है
टूटती हुई डालियाँ चरमराती
हुईं टूटती हैं
एक इन्सान को टूटते हुए देखना बड़ा भयानक होता है
वह मन ही मन, धीरे-धीरे टूटता है
उसे रोते बिलखते टूटते हुए
कोई नहीं देखता
स्थितियाँ और हालात
चुपचाप उसे तोड़ते रहते हैं
और वह टूटता रहता है अहर्निश
टूटते-घर अरमराते हुए टूटते
हैं
टूटते-किनारे धीरे-धीरे आरर
होकर टूटते जाते हैं
नदी और धरती दोनों गम्भीर
होती हैं
शायद यही कारण है कि
उनका टूटना और टूटकर गिरना
देखते सब हैं
पर कम लोग आँक पाते हैं
आँखों का छलक कर टूटना
दिखलाई पड जाता है
दिल का टूटना समझ में आ जाता
है, पर,
मन के टूटने रहने की प्रकिया
गुप-चुप होते रहने की वजह से
दिखलाई नहीं पडती
दुखदाई हर किसी का टूटना होता है
पर मन से टूट जाना अति
दुखदाई होता है
यह एक दुखद प्रक्रिया है
धीर-गम्भीर टूटते हुए भी नहीं
टूटते हैं
बाकी कमजोर चूर-चूर होकर टूट जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.