उठा के हाथ में खञ्जर मेरी तलाश न कर - नवीन

उठा के हाथ में खञ्जर मेरी तलाश न कर
अगर है तू भी सिकन्दर मेरी तलाश न कर

दरस-परस के सिवा कौन जान पाया मुझे
मुझी से आँख चुरा कर मेरी तलाश न कर

अगर सुगन्ध की मानिन्द उड़ नहीं सकता
तो घर में बैठ बिरादर मेरी तलाश न कर

अभी अँधेरों के दर तक ज़िया नहीं पहुँची
हसीन रात के लश्कर मेरी तलाश न कर

मैं वो हूँ जिस को अनासिर सलाम करते हैं
ख़ला के खोल के अन्दर मेरी तलाश न कर

किसी के दिल को दुखाना मुझे दुखाना है
किसी के दिल को दुखा कर मेरी तलाश न कर

मैं ख़ुद ख़ुदा हूँ कहीं भी रहूँ मेरी मरज़ी

तू सिर्फ़ अपनी डगर पर मेरी तलाश न कर

:- नवीन सी. चतुर्वेदी 


बहरे मुजतस मुसमन मख़बून महज़ूफ
मुफ़ाइलुन फ़इलातुन मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
1212 1122 1212 22  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.