ओ विप्लव के थके साथियो - बलबीर सिंह रङ्ग

ओ विप्लव के थके साथियो
विजय मिली – विश्राम न समझो

उदित प्रभात हुआ है फिर भी
छाई चारों ओर उदासी
ऊपर मेघ भरे बैठे हैं
किन्तु धरा प्यासी की प्यासी
जब तक सुख के स्वप्न अधूरे
पूरा अपना काम न समझो
विजय मिली – विश्राम न समझो

पदलोलुपता और त्याग का
एकाकार नहीं होने का
दो नावों पर पग धरने से
सागर पार नहीं होने का
युगारम्भ के प्रथम चरण की
गतिविधि को – परिणाम न समझो
विजय मिली – विश्राम न समझो

तुमने वज्र-प्रहार किया था
पराधीनता की छाती पर
देखो आँच न आने पाये
जन-जन की सौंपी थाती पर
समर शेष है – सजग देश है
सचमुच युद्धविराम न समझो

विजय मिली – विश्राम न समझो

:- बलबीर सिंह रङ्ग

1 टिप्पणी:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.