फ़रार / साहिर लुधियानवी

अपने माज़ी के[1] तसव्वुर से[2] हिरासां[3]हूँ मैं 
अपने गुज़रे हुए ऐयाम से[4] नफरत है मुझे

अपनी बेकार तमन्नाओं पे शर्मिंदा हूँ 

अपनी बेसूद[5] उम्मीदों पे नदामत है मुझे 

मेरे माज़ी को अँधेरे में दबा रहने दो 

मेरा माज़ी मेरी ज़िल्लत के सिवा कुछ भी नहीं
मेरी उम्मीदों का हासिल, मिरी काविश[6] का सिला 
एक बेनाम अज़ीयत के[7] सिवा कुछ भी नहीं

कितनी बेकार उम्मीदों का सहारा लेकर
मैंने ऐवान[8] सजाए थे किसी की खातिर

कितनी बेरब्त[9] तमन्नाओं के मुबहम ख़ाके[10]
अपने ख़्वाबों में बसाए थे किसी की ख़ातिर 


मुझसे अब मेरी मोहब्बत के फ़साने[11] न कहो 

मुझको कहने दो कि मैंने उन्हें चाहा ही नहीं

और वो मस्त निगाहें जो मुझे भूल गईं 
मैंने उन मस्त निगाहों को सराहा ही नहीं 


मुझको कहने दो कि मैं आज भी जी सकता हूँ 

इश्क़ नाकाम सही – ज़िन्दगी नाकाम नहीं 

उन्हें अपनाने की ख्वाहिश, उन्हें पाने की तलब
शौक़े-बेकार[12] सही, सअइ-ए-ग़म-अंजाम[13] नहीं 


वही गेसू[14], वही नज़रें, वही आरिज़[15], वही जिस्म 

मैं जो चाहूं तो मुझे और भी मिल सकते हैं 

वो कंवल जिनको कभी उनके लिए खिलना था 
उनकी नज़रों से बहुत दूर भी खिल सकते हैं


शब्दार्थ:
1.      भूतकाल के
2.      कल्पना से
3.      भयभीत
4.      दिनों से
5.      व्यर्थ
6.      प्रयत्न का
7.      कष्ट के
8.      महल
9.      असंगत
10.  अस्पष्ट चित्र
11.  कहानियां
12.  बेकार शौक़
13.  दुखांत चेष्टा
14.  केश
15.  कपोल


कविता कोश से साभार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.