नहीं नहीं ये नहीं कि हम उस का दर भूल गये - नवीन

नहीं नहीं ये नहीं कि हम उस का दर भूल गये
सच तो ये है साहब हम अपना घर भूल गये
उस पनिहारिन की अँखियों ने यूँ मदहोश किया
पैराहन तो ले आये हैं पैकर भूल गये
यार उसे खोने की हिम्मत हम में है ही नहीं
किसे भुलाना है ये भी हम अक्सर भूल गये
उसने कुछ बोला तो था जाने क्या बोला था
लबों की लग्जिश याद है केवल, आखर भूल गये
उन ही के दम से तो मरीज़ मरज़ पै हावी है
कैसे कहें उस की बातों के नश्तर भूल गये
बेदम और उदास भी थे पर फ़लक तेरी ख़ातिर
आन पड़ा तो हम अपने बालोपर भूल गये
और भला किस की हिम्मत वो तो है हमारा दिल
भूलने वाले हम को जिस की शह पर भूल गये
जितने शेर सुना कर ख़ुद को शायर समझे हम
उतने शेर तो कहने वाले कह कर भूल गये
आप की दुश्वारी का इतना सा कारन है ‘नवीन’
आप को रहजन याद रहे बस – रहबर भूल गये
नवीन सी चतुर्वेदी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.