लुत्फ़ आता है ख़ूब उल्फत में - सुनील कुमार जश्न

Sunil Kumar Jashn's profile photo
सुनील कुमार जश्न 


लुत्फ़ आता है ख़ूब उल्फत में
बात ये झूठ है हकीक़त में ।।।
मौत आती है जिंदा लोगों को
कैसे मरता तुम्हारी फ़ुर्क़त में
खुबसूरत से इक गुनाह के बाद 
दिल लगा ही नहीं इबादत में
सबको संजीदा कर दिया मैंने
हाय क्या हो गया शरारत में
खून थूका न ही ज़बां लटकी 
और इज़ाफा करो इनायत में
डर जुदाई का इस क़दर था "जश्न"
हम मिले ही नहीं मुहब्बत में

सुनील कुमार जश्न
084269 07793

बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मख़बून
फ़ाइलातुन मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
2122 1212 22


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.