12 अगस्त 2016

दोहे - मनोहर अभय

Manohar Abhay's profile photo
मनोहर अभय


किया भरोसा आपका होगी नित ज्योनार 
सुबह शाम की रोटियाँ हुईं और दुश्वार

नखत सिमटने में लगे टूटी तिमिरा घोर
जगा रहा है भोर को गंध पवन झकझोर

मृग शावक ने दौड़ कर मारी एक छलाँग
काजल भरी पहाड़ियाँ गया निमिष में लाँघ

छत पर पड़ी दरार हैं हुए छेद पर छेद 
बिछा रहे तिरपाल हैं छेद कुरेद कुरेद

साग विदुर घर आपने खाया प्रभो महान 
मान बढ़ा यशगान भी मिले दान मतदान

आए बैठे दम लिया लेटे पलंग बिछाय 
हम समझे घर आपना निकला खुली सराय

मार रहे हैं मेमने छिली ईंट की चोट
पीछे बैठे भेड़िए पहने ओवरकोट

घना अँधेरा देख कर माँगा एक चिराग
सजन हमारे दे गए भरे गाँव में आग.

पंख उगे चूजे उड़े लाँघे क्षितिज असीम
व्यथा नीड की क्या कहें बूढ़े पीपल नीम

काजल आँजा धूप ने दुपहर केश सँवार 
साँझ साँवरी सी सजी भिगो गई बौछार

मनोहर अभय
9773141385


दोहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें