सालिम शुजा अंसारी
हो सके तो ये ज़मीं-आसमाँ.....यकजा कर दे
या मुझे उसका बना.........या उसे मेरा कर दे
मुद्दतों बाद.......वो उभरा है.....मिरी यादों में
आज की रात..... ऐ दुनिया मुझे तन्हा कर दे
जब भी जी चाहे मैं दीदार करूँ ख़ुद अपना
ए मिरी रूह......मेरे जिस्म को हुजरा कर दे
एक मुद्दत से अँधेरों की हैं...आदी.......आँखें
ये भी मुमकिन है कि सूरज मुझे अन्धा कर दे
प्यास बख़्शी है..तो फिर सब्र को चट्टान बना
और फिर..रेत के सेहराओं को दरिया कर दे
सर उठाता हूँ तो.......सर से मिरे टकराता है
एक बालिश्त.......कोई आसमाँ ऊँचा कर दे
दब न जाये...कहीं अहसान के नीचे ये ज़मीर
हो न कुछ यूँ.....कि मुझे ज़िन्दगी मुर्दा कर दे
नोच..तहरीर से अल्फ़ाज़ के ख़ुशरंग लिबास
ऐ हक़ीक़त......मिरे अहसास को नंगा कर दे
मेरे काँधों से ....मिरा सर ही उतारे "सालिम"
या मुझे उसका बना.........या उसे मेरा कर दे
मुद्दतों बाद.......वो उभरा है.....मिरी यादों में
आज की रात..... ऐ दुनिया मुझे तन्हा कर दे
जब भी जी चाहे मैं दीदार करूँ ख़ुद अपना
ए मिरी रूह......मेरे जिस्म को हुजरा कर दे
एक मुद्दत से अँधेरों की हैं...आदी.......आँखें
ये भी मुमकिन है कि सूरज मुझे अन्धा कर दे
प्यास बख़्शी है..तो फिर सब्र को चट्टान बना
और फिर..रेत के सेहराओं को दरिया कर दे
सर उठाता हूँ तो.......सर से मिरे टकराता है
एक बालिश्त.......कोई आसमाँ ऊँचा कर दे
दब न जाये...कहीं अहसान के नीचे ये ज़मीर
हो न कुछ यूँ.....कि मुझे ज़िन्दगी मुर्दा कर दे
नोच..तहरीर से अल्फ़ाज़ के ख़ुशरंग लिबास
ऐ हक़ीक़त......मिरे अहसास को नंगा कर दे
मेरे काँधों से ....मिरा सर ही उतारे "सालिम"
कोई तो हो...जो मिरा बोझ ये हलका कर दे
सालिम शुजा अंसारी
9837659083
बहरे रमल मुसम्मन मख़बून
महज़ूफ़
फ़ाइलातुन फ़इलातुन फ़इलातुन
फ़ेलुन
2122 1122 1122 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें