आखिर बुढ़ापे की
उम्र क्या है?
अपनी उम्र को लेकर महिलाएँ ज्यादा सजग रहती हैं इसमें दो मत नहीं...किन्तु वह उम्र क्या है जहाँ से शुरुआत हो जाती है उन्हें वृद्धा कहने की :) देखते हैं कुछ उदाहरण...
- सबसे पहले बात करते हैं ब्युटीशियन्स की---उनका कहना है कि २०-२५ साल की उम्र से त्वचा अपनी रौनक खोने लगती है,इसलिए खास देखभाल की जरूरत पड़ती...मतलब आप वृद्धा हो चलीं:)
- गाइनोकोलौजिस्ट का कहना है---३० वर्ष की उम्र के बाद संतानोत्पत्ति घातक होती है...मतलब वृद्धा:)
- ४० साल के बाद महिलाओं में कैल्सियम और आयरन की कमी होने लगती है, इसके अलावा इस उम्र के बाद रेग्युलर चेकअप जरूरी हो जाता है...बुढ़ापे की राह पर:)
- अपने बच्चों की हर डिमान्ड पर चकरी की तरह नाचने वाली माँ जब प्रथम बार यह कहती है"रुको थोड़ी देर, उठती हूँ", झट से बच्चे डिक्लेयर कर देते हैं--माँ तो बूढ़ी हो गई:)
- एक महिला तब चौंक पड़ती है जब बालों में पहली सफेदी दिखती है--वह मन को तैयार करने लगती है कि उसकी उम्र हो गई:)
- एक ८५ वर्ष की वृद्धा अपनी ६० वर्ष की बहू या बेटी को वृद्धा नहीं मानती और उससे उसी सेवा की अपेक्षा करती है जो वह ३० की उम्र में किया करती थी...है न अच्छी बात:)
- सरकार ने रिटायरमेन्ट की उम्र अपनी-अपनी जौब और प्रांत के अनुसार ५८--६०--६२ रखी है...मतलब उसके बाद गीता का पाठ करो :) .... तो आखिर बुढ़ापे की उम्र क्या है? अपने जीवन के ६०--६५ बसंत देख चुकीं ब्लौगर दीदियों के लिए मेरे मन मे बहुत सम्मान है क्योंकि वे कम्प्यूटर का बखूबी इस्तेमाल करके हमें रास्ता दिखाती हैं... उन्हें मेरा नमन तो अब मान ही लीजिए...बुढ़ापा की कोई निश्चित उम्र नहीं सरकार ने सीनियर सिटिजन के लिए क्या उम्र निश्चित किया है ?
ऋता शेखर 'मधु'
जब मन हार जाये, बुढ़ापा प्रारम्भ
जवाब देंहटाएं:) :) बुढ़ापे के लिए उम्र से ज्यादा मन अहम भूमिका निबहता है ।
जवाब देंहटाएंआभार...:)
जवाब देंहटाएंदर्पण झूठ न बोले, न बोले....
जवाब देंहटाएंमन चाहे मधु रंग रस घोले,
तन तो सब सच बोले, रे बोले....
दर्पण सब सच खोले...रे खोले .....||
----सरकार ने सीनियर सिटीज़न की आयु 60 वर्ष..और आयकर विभाग ने 65 वर्ष....मानी है...
tan bhale budha ho jaaye mn nahi hona chahiye ...
जवाब देंहटाएं