हमने गर हुस्न और ख़ुशबू ही को तोला होता - नवीन

हमने गर हुस्न और ख़ुशबू ही को तोला होता
फिर तो हर पेड़ गुलाबों से भी हल्का होता

रब किसी शय में उतर कर ही मदद करता है
काश मैं भी किसी रहमत का ज़रीया होता
रहमत - ईश्वरीय कृपा,ज़रीया - माध्यम 

वक़्त अकेला था, मेरी नाक में कुनबे की नकेल
कम नहीं पड़ता अगर मैं भी अकेला होता

सारे ख़त उस ने कलेज़े से लगा रक्खे हैं
ये किया होता अगर मैंने - तमाशा होता

आप को आग में बस आग ही दिखती है ‘नवीन’
ये न होती तो भला कैसे उजाला होता



फाएलातुन फ़एलातुन फ़एलातुन फालुन
बहरे रमल मुसम्मन मखबून मुसक्कन
2122 1122 1122 22

9 टिप्‍पणियां:

  1. रब किसी शय में उतर कर ही मदद करता है
    काश मैं भी किसी रहमत का ज़रीया होता

    ्बहुत सुन्दर ख्याल

    जवाब देंहटाएं
  2. सारे ख़त उस ने कलेज़े से लगा रक्खे हैं
    ये किया होता अगर मैंने - तमाशा होता

    आप को आग में बस आग ही दिखती है ‘नवीन’
    ये न होती तो भला कैसे उजाला होता


    बहुत खूब नवीन भाईजी. ..
    पहले शेर को तो आपने पोस्टर-कोट ही कर रखा है, उस पर कुछ कहना क्या. वह उस लायक है भी.
    इस ग़ज़ल के लिए बहुत-बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (31-03-2013) के चर्चा मंच 1200 पर भी होगी. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  4. बड़े नाजुक ख्याल को लिपिबद्ध किया है

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब नवीन जी ... हर शेर पे वाह वाह निकलती है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वक़्त अकेला था, मेरी नाक में कुनबे की नकेल
    कम नहीं पड़ता अगर मैं भी अकेला होता

    ....लाज़वाब! बहुत उम्दा ग़ज़ल..सभी शेर दिल को छू जाते हैं...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति!!
    पधारें कैसे खेलूं तुम बिन होली पिया...

    जवाब देंहटाएं
  8. सारे ख़त उस ने कलेज़े से लगा रक्खे हैं
    ये किया होता अगर मैंने - तमाशा होता
    बहुत सुन्दर ग़ज़ल .....नवीनजी .बकौल एक शायर अर्ज करना चाहूँगा

    मेरी भी तो मुफलिसी देखो जरा नज़र से यारों
    अब भी है उनकी याद को दिल में बसाये रखा.

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.