26 फ़रवरी 2012

ऋतुराज को आना पड़ा है - ऋता शेखर 'मधु'

फिर वाटिका चहकी खुशी से,खिल उठे परिजात हैं।
मदहोशियाँ फैलीं फ़िजाँ में, शोखियाँ दिन रात हैं।।
बारात भँवरों की सजी है, तितलियों के साथ में।
ऋतुराज को आना पड़ा है, बात है कुछ बात में ।१। 


मीठी बयारों की छुअन से, पल्लवित हर पात है ।
ना शीत है ना ही तपन है, बौर की शुरुआत है।।
मौसम सुहाना कह रहा है, कोकिलों, चहको जरा।
परिधान फूलों के पहनकर, ऐ धरा! महको ज़रा।२।

हुड़दंग गलियों में मचा है, टोलियों के शोर हैं।
क्या खूब होली का समाँ है, मस्तियाँ हर ओर हैं।।
पकवान थालों में सजे हैं, मालपूए संग हैं।
नव वर्ष का स्वागत करें हम,फागुनी रस रंग है।३।

:- ऋता शेखर 'मधु'

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर वासंती रचना...
    ऋता जी आपको बधाई
    और नवीन जी आपका शुक्रिया.
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  2. वसन्त का स्वागत करती बहुत ख़ूबसूरत प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  3. सारी रचनाये पढ़ डाली, एक से बढ़कर एक...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया रचना

    ऋता जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 27-02-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  6. बरात भवरों की सजी है तितलियों के साथ में.
    सुन्दर कल्पना, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. ऋता शेखर 'मधु'आपको कोटि कोटि बधाइयाँ --बहुत ही सुन्दर बहुत ही सारगर्भित और बहुत ही विषय के अनुकूल कहा है आपने -- यह एक सम्पूर्ण रचना है -- मयंक

    जवाब देंहटाएं
  8. .

    फिर वाटिका चहकी खुशी से,खिल उठे परिजात हैं
    मदहोशियां फैलीं फ़िजां में, शोखियां दिन रात हैं

    क्या बात है !

    मीठी बयारों की छुअन से, पल्लवित हर पात है
    ना शीत है ना ही तपन है, बौर की शुरुआत है
    मौसम सुहाना कह रहा है… कोकिलों! चहको जरा
    परिधान फूलों के पहनकर… ऐ धरा! महको ज़रा

    आहाऽऽहाऽऽऽ… आनंद आ गया … साधु !

    मेरे अतिप्रिय छंद हरिगीतिका में बसंत का इतना सुंदर चित्रण करने के लिए जितनी प्रशंसा करूं कम होगा…
    बहुत बहुत बधाई स्वीकार कीजिए ऋता शेखर 'मधु'जी !


    सुंदर सृजन के आस्वादन का अवसर उपलब्ध कराने हेतु
    नवीन जी के प्रति भी आभार !


    हार्दिक शुभकामनाओं-मंगलकामनाओं सहित…
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं