जग में ढूँढा प्रेम,
तो, अब तक अचरज होय
कान्हा तो लाखों मिले,
मीरा मिली न कोय
क्वारेपन के रतजगे,
बहकी-बहकी बात
छत पर हाये भीगना,
सारी सारी रात
खाकी वर्दी देख कर,
बौराया उन्माद
जिस दिन लौटा डाकिया,
सारा दिन बर्बाद
पीपल के पत्ते बँधी,
चिट्ठी की सौगात
भौजी करे ठिठोलियाँ,
रहे लगाये गात
महुये के रस से भरे,
बड़े-बड़े दो नैन
घुङ्घर वाले बाल ने,
लूटा दिल का चैन
होली में भिजवा दिया,
बैरी ने सन्देश
फिर तो फागुन रूठ कर,
जा पहुँचा परदेश
इक कचनारी आग में,
तपे गुलाबी-गाल
किस ने फेंका है भला – ये
सम्मोहन-जाल
लाल चूड़ियों से बजे,
भरे-भरे दो हाथ
दो पल में ही हो गया,
जीवन भर का साथ
:- सुमन सरीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.