बालगीत - आने को दीपावली - आशा पाण्डेय ओझा 'आशा'

 


आने को दीपावली, हो जाओ तैयार।

करें सफाई हर तरफ़ , करते ज्यों हर बार।।

 आओ जाले झाड़ लें, चमका दें दीवार।

कपड़े लेकर साफ़ कुछपोंछे खिड़की द्वार।।

 

रद्दी घर में जो पड़ी, अब दें उसे निकाल।

बिखरा- बिखरा घर सदा ,लगता है बेहाल।।

 

बाँटे माँ  का हाथ हम, करती जब वह काम।

ताकि उसको मिल सके, थोड़ा सा आराम।।

 

माँडे सुंदर माँडने,घर का आँगन लीप।।

आओ करदें रौशनी, झिलमिल रख कर दीप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.