हम
गुटबाजी से दूर रहते हैं ...
मठ बनाने वाले हमें सख्त नापसन्द
हैं |
हम ग्रुप बनाते है, हम लोग एक दूसरे को चढाते हैं, किसी छठे को हम टिकने भी नहीं देते पर हम गुटबाजी से दूर रहते हैं |
पर गुटबाजी के हम सख्त
विरोधी है |
हम सब एक दूसरे की तारीफों
के कितने भी पुल बाँध लें
एक दूसरे को कितना भी प्रमोट
कर लें, एक दूसरे के खिलाफ एक शब्द भी ना सुनें |
पर हमें गुटबाजी पसन्द नहीं
मठाधीशी की हम निन्दा करते
हैं, मठ के हम सख्त विरोधी हैं, मठाधीशों को हम कतई तौर पर नापसन्द करते
हैं
और गुटबाजी हमें पसन्द नहीं
हम ग्रुप बनाते हैं, हम
बिना कंठी के चेले बनाते हैं
कोई हमारा विरोध करना चाहे
तो हम सब मिलकर उसे खदेड़ते हैं मानो एक मोहल्ले के कुत्ते दूसरे मोहल्ले  के कुत्ते को खदेड़ रहे हों |
पर हम गुटबाजी को पाप समझते
हैं |
फेसबुक पर हम एक दूसरे के
फोटो चेप बधाइयाँ कित्ती भी बटोर ले
भले ही अपनी किताब का विमोचन
आपस में ही कर लें
और एक दूसरे को मंच पर  सजाने का कित्ता भी चांस दिला लें
पर गुटबाजी के कतई तौर पर
विरोधी हैं |
हम अपने नालायक साथी को
सम्मान
दिलाने के लिए भले ही किसी
का अपमान करा दें.
बड़े से बड़ा खेल खेल डालें पर
हम गुटबाजी पसन्द नहीं करते |
हम  किसी पत्रिका के कॉलम का इस्तेमाल अपने प्रतिद्वंदियों
की टाँग खींचने और संगी
साथियों की तारीफ करने में भले ही कर लें |
पर हम गुटबाजी नहीं करते
हम अपनी कलम की ताकत भले ही
दूसरों की कमजोरियाँ दिखाने में करें,
हम भले ही अपने सरोकार से
भटक दूसरों को सरोकार का रास्ता दिखाएँ
पर हम गुटबाजी नहीं करते
हम मिलकर किसी की बेइज्जती
कर लें,
अपमान जनक टिप्णियाँ कर लें
पर हम अभद्र भाषा का प्रयोग वर्जनीय समझते हैं
क्योंकि हम हैं सम्नानीय
लेखक
और याद रहे हम गुटबाजी नहीं करते |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.