6 अगस्त 2016

उठानी थी हम को सलाहों की गठरी - नवीन

उठानी थी हम को सलाहों की गठरी।
मगर ढो रहे हैं गुनाहों की गठरी॥
कबीर आप जैसे जुलाहों की गठरी।
कहाँ खो गई ख़ैर-ख़्वाहों१ की गठरी॥
१ शुभ-चिन्तकों 
मुक़द्दर में ज़ख़्मात लिक्खे थे अपने।
सो ढोनी पड़ी हम को फ़ाहों२ की गठरी॥
२ घाव पर लगाया जाने वाला रूई का फ़ाहा
उदासी को सब पर भरोसा नहीं था।
कहाँ सब को सौंपी है आहों की गठरी॥ 
हमारे लिये तो मुहब्बत का मतलब।
मुरव्वत से भीनी निगाहों की गठरी॥
तुम्हारा हृदय तो नगीना है साहब।
हमारा हृदय है पनाहों की गठरी॥
ये हलकी है गुल-फूल से भी यक़ीनन।
उठा कर तो देखो निबाहों की गठरी॥
हमारे ही सपने हैं पलकों के पीछे।
अमाँ खोलिये तो गवाहों की गठरी॥
समय की अदालत में वो भी हैं मुन्सिफ़।
चुराते हैं जो बादशाहों की गठरी”॥
नवीन’ एक और ज़ाविये३ के मुताबिक़।
लगे है ख़ला! ख़ानक़ाहों४ की गठरी॥
३ दृष्टिकोण ४ गुफाओं

नवीन सी चतुर्वेदी

बहरे मुतकारिब मुसमन सालिम
फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
122 122 122 122

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें