खगड़िया ( 8 - 9 मार्च 2014 ) सुपरिचित साहित्यकार और कुण्डलियाकार
श्री त्रिलोक सिंह ठकुरेला को उनके कुण्डलिया संग्रह 'काव्यगन्धा ' के लिए हिन्दी
भाषा साहित्य परिषद ,खगड़िया (बिहार )
द्वारा स्वर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया है। हिन्दी
भाषा साहित्य परिषद का दो दिवसीय 13 वां महाधिवेशन (
फणीश्वर नाथ रेणु स्मृति पर्व ) का शुभारम्भ खगड़िया के
कृष्णानगर स्थित परिषद कार्यालय परिसर में झंडोतोलन और दीप
जलाकर हुआ। मुख्य अतिथि श्यामल जी , अंग -माधुरी के सम्पादक डाँ. नरेश पांडे चकोर ,डॉ सिद्धेश्वर काश्यप ने
दीप जलाकर उदघाटन सत्र का आगाज किया। स्वागताध्यक्ष कविता
परवाना ने स्वागत भाषण पढ़ा। इस अवसर पर कौशिकी (त्रैमासिकी ) के
रेणु अंक
का विमोचन डाँ. नरेश पांडे चकोर ने
किया। द्वितीय सत्र में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया ,जिसमे कई कवियों और
गजलकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का
मन मोहा।
9 मार्च को तृतीय सत्र में एकांकी प्रदर्शन और काव्यपाठ
किया गया। चतुर्थ सत्र में सम्मान समारोह के मध्य श्री त्रिलोक सिंह
ठकुरेला को डॉ.रामवली परवाना स्वर्ण स्मृति सम्मान तथा सर्वश्री चन्द्रिका ठाकुर देशदीप , कृपा शंकर शर्मा 'अचूक ' , अवधेश
कुमार मिश्र ,अमित कुमार
लाडी , डॉ. जी. पी.
शर्मा , हातिम जावेद ,अवधेश्वर प्रसाद सिंह , संजीव सौरभ हीरा
प्रसाद हरेन्द्र , रमण सीही , डॉ. राजेन्द्र प्रसाद , रामदेव पंडित राजा , कविता परवाना , कैलाश झा किंकर को रजत स्मृति सम्मान
से सम्मानित किया गया। अंत में परिषद सचिव श्री नन्देश
निर्मल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
नन्देश निर्मल
सचिव
हिन्दी भाषा साहित्य
परिषद ,खगड़िया (बिहार )
त्रिलोक सिंह ठकुरेला - सम्पर्क - 09460714267
त्रिलोक सिंह ठकुरेला - सम्पर्क - 09460714267
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें