इस क़दर बदलेगी दुनिया हमको अंदाज़ा न था - सैयद रियाज़ रहीम


सैयद रियाज़ रहीम



सोचता कोई नहीं है हाँ ही हाँ कहते हैं सब
चाहे कैसी भी ज़मीं हो आसमाँ कहते हैं सब

इस क़दर बदलेगी दुनिया हमको अंदाज़ा न था
जो हक़ीक़त है उसे भी दासताँ कहते हैं सब


मैं अकेला कह रहा हूँ धूप कितनी तेज़ है
एक सुर में धूप को ही सायबाँ कहते हैं सब

मसलहत है या सियासत या हैं कुछ मज़बूरियाँ
ज़ुल्म जो ढाता है उस को मेहरबाँ कहते हैं सब

 एक दो होते हैं - शब को शब - जो कहते हैं 'रियाज़'
सच का दावा सबको है, लेकिन - कहाँ कहते हैं सब
:- सैयद रियाज़ रहीम
9930632838
['पूछना है तुम से इतना' से साभार]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.