ज़रा तो पास आओ ना ज़रा तो मुस्कुराओ ना


ज़रा तो पास आओ ना, ज़रा तो मुस्कुराओ ना
किसी के प्यार के मारे सितारों से लजाना क्या।
जिसे चाहो उसी से हाल साँसों का छुपाना क्या।।

ज़माने के उसूलों को दिवानों को बताना क्या।
किसी की आशिक़ी-दीवानगी का आज़माना क्या।१।


सुहानी चाँदनी रातें बहानों में बिताओ ना।
मिलाई हैं निगाहें तो निगाहों को चुराओ ना।।

अदा ये मार डालेगी, हमारा जी जलाओ ना।
ज़रा तो पास आओ ना,
ज़रा तो मुस्कुराओ ना।२।


=================


विधाता छंद

विशुद्ध रूप से वर्णिक छंद
चार चरण
यगण+गुरु x 4 = 16 अक्षर प्रति चरण
य मा ता गा / य मा ता गा / य मा ता गा / य मा ता गा 
ल ला ला ला /   ल ला ला ला / ल ला ला ला / ल ला ला ला 
यहाँ मात्राएँ नहीं गिनी जातीं, सिर्फ अक्षर गिने जाते हैं 
यहाँ पर लिखे गए 'ला' का अर्थ सिर्फ गुरु / दीर्घ वर्ण / अक्षर ही है 
पिंगल के अनुसार हर्फ़ / अक्षर गिराना स्वीकार्य नहीं है। हालांकि कभी-कभी कुछ कवियों ने शरमाना को शर्माना और नरमी को नर्मी की तरह लिया है ज़रूर।

चित्र गूगल से साभार

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.