यूं तो ऊंट
एक बुद्धिमान योजनाकार है
जो रेगिस्तान की गरमी से
बचने के लिये
अपने पेट की पोटली में
पानी भर के रखता है
और जब उसे प्यास लगती है
तो किसी को पता भी नहीं चलता
कि वो प्यासा है
और वो
चुपचाप
पानी पी लेता है
मगर
जब उसे कहीं पानी नहीं दिखता
और
उसके पेट की पोटली का पानी भी
खत्म हो जाता है
तो
वो किसी को बता भी नहीं पाता
कि वो प्यासा है
और बस युँही
मर जाता है
बस इसी कारण से
वो
एक बेहतरीन
योजनाकार
नहीं कहलाता
एक बुद्धिमान योजनाकार है
जो रेगिस्तान की गरमी से
बचने के लिये
अपने पेट की पोटली में
पानी भर के रखता है
और जब उसे प्यास लगती है
तो किसी को पता भी नहीं चलता
कि वो प्यासा है
और वो
चुपचाप
पानी पी लेता है
मगर
जब उसे कहीं पानी नहीं दिखता
और
उसके पेट की पोटली का पानी भी
खत्म हो जाता है
तो
वो किसी को बता भी नहीं पाता
कि वो प्यासा है
और बस युँही
मर जाता है
बस इसी कारण से
वो
एक बेहतरीन
योजनाकार
नहीं कहलाता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें