नवगीत - गीतों में दुनिया को गाना - सीमा अग्रवाल

 

गीतों में दुनिया को गाना

मानो इकतारा हो जाना

 

ख़ुद को परे बिठा कर

सब हो जाना सहल नहीं

अब से तब या तब से अब

हो जाना सहल नहीं

 

रहना विरत और रह कर भी

ड्योढ़ी- ड्योढ़ी धोक लगाना

 

पथरीले रास्तों से रोज़

गुज़रना होता है

बारिश में बादल को छतरी

करना होता है

 

हर दिन चोटिल होना हर दिन

गिरना फिर गिरकर उठ जाना

 

कुआँ इस तरफ़ और

उस तरफ़ खाई जैसे पल

और मज़े की बात साथ ही

काई जैसे पल

 

यानी जान हथेली पर रख

तुनक तुनक तुन धुन हो जाना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.