13 अगस्त 2016

अब तो बेसुध रहता हूं - नरहरि अमरोहवी

Narhari Amrohavi's profile photo
नरहरि अमरोहवी


अब तो बेसुध रहता हूं
अपनों के ग़म सहता हूं
अब फूलों के पौधौं से
गुज़री बातें कहता हूं
कच्ची दीवारों जैसा
मैं भी पल पल ढहता हूं
यादों का इक दरिया है
जिसमें अक्सर बहता हूं
तनहा भीगी आंखों से
खुद से सब कुछ कहता हूं

नरहरि अमरोहवी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें