उल्लाला
छन्द – राजेश कुमारी
सरस्वती
वंदना
हे माँ
श्वेता शारदे,
विद्या का उपहार दे
श्रद्धानत
हूँ प्यार दे,
मति नभ को विस्तार दे
तू विद्या
की खान है ,जीवन का अभिमान है
भाषा का
सम्मान है ,ज्योतिर्मय वरदान है
नव शब्दों
को रूप दे ,सदा ज्ञान की धूप दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
कमलं पुष्प
विराजती ,धवलं वस्त्रं शोभती
वीणा कर में
साजती ,धुन आलौकिक बाजती
विद्या कलष
अनूप दे,आखर-आखर कूप दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
निष्ठा तू
विश्वास तू ,हम भक्तों की आस तू
सद्चित्त का
आभास तू ,करती तम का ह्रास तू
तम सागर से
तार दे ,प्रज्ञा का आधार दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
वाणी में तू
रस भरे ,गीतों को समरस करे
जीवन
को रोशन करे,तुझसे
ही माँ तम डरे
रस छंदों का
हार दे ,कविता ग़ज़ल हजार दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
जिस को तेरा
ध्यान है, मन में तेरा मान है
तेरे तप
का भान है ,मानव वो विद्वान है
जीवन में मत
हार दे ,भावों में उपकार दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
धवल हंस
सद्वाहिनी,
निर्मल सद्मतिदायिनी
जड़मति विपदा
हारिणी, भव सागर तर तारिणी
सब कष्टों से तार दे,शिक्षा का भण्डार
दे
हे माँ
श्वेता शारदे ,विद्या का उपहार दे
हे माँ
श्वेता शारदे,
श्रद्धानत हूँ प्यार दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.