मेरे
रुतबे में थोड़ा इज़ाफ़ा हो गया है
अजब
तो था मगर अब अजूबा हो गया है
अब
अहलेदौर इस को तरक़्क़ी ही कहेंगे
जहाँ
दगरा था वाँ अब खरञ्जा हो गया है
छबीले
तेरी छब ने किया है ऐसा जादू
क़बीले
का क़बीला छबीला हो गया है
वो
ठहरी सी निगाहें भला क्यूँ कर न ठुमकें
कि उन
का लाड़ला अब कमाता हो गया है
अजल
से ही तमन्ना रही सरताज लेकिन
तलब
का तर्जुमा अब तमाशा हो गया है
तेरे
ग़म की नदी में बस इक क़तरा बचा था
वो
आँसू भी बिल-आख़िर रवाना हो गया है
न कोई
कह रहा कुछ न कोई सुन रहा कुछ
चलो
सामान उठाओ इशारा हो गया है
नवीन
सी. चतुर्वेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.