बात पूरी हो न पानी थी, लिहाज़ा टाल दी - नवीन

बात पूरी हो न पानी थी, लिहाज़ा टाल दी। 
ज़िन्दगी फ़िलहाल मौक़े के मुताबिक़ ढाल दी॥ 

गर मिला मौक़ा तो हम फिर से करेंगे बातचीत। 
ये न समझें बात हर दम के लिये ही टाल दी॥ 
*
ग़म तो हमको भी है तुमको जिच्च करने का मगर।
तुमने भी तो पैदलों को ऊँट वाली चाल१ दी॥
*
हम तुम्हें लुक़मान२ समझे और तुम निकले रक़ीब३।
जो बढाये रोग - वह बूटी- दवा में डाल दी॥
*
मेहनती लोगों से मेहनत ही कराते हैं सभी।
रब ने भी तो चींटियों को रेंगने की चाल दी॥ ४
*
ज़िल्द ही से है क़िताबों की हिफ़ाज़त और निखार।
रब ने भी कुछ सोच कर ही हड्डियों को खाल दी॥
*
विश्व को रफ़्तार का तुहफ़ा दिया तकनीक ने।
एक धीमे ज़ह्र की चुटकी कुएं में डाल दी॥
*
आप मानें या न मानें, लोग तो बतलायेंगे।
हर तरक्क़ी ने हमें बस सूरतेबदहाल दी॥
*
गिरता ही जाता है रुपया विश्व के बाज़ार में।
क्या इसी ख़ातिर तुम्हारे हाथ में टकसाल दी॥
*
नवीन सी• चतुर्वेदी
*
१ पैदल की चाल सीधी होती है। मगर जब यह तिरछा चलता है तो प्रतिस्पर्धी के मुहरे को मार गिराता है फिर वह कितना भी बड़ा क्यों न हो। पैदल की तिरछी चाल बादशाह को प्याद भी देती है। शतरंज के जानकार इस बारे में और भी बहुत कुछ जानते हैं।
२ एक ऐसा हक़ीम जिस के पास हर रोग का उपचार था
३ प्रतिस्पर्धी, दुश्मन
४ ख़ून पीने वाले मच्छरों को उड़ने वाला और दिन भर परिश्रम करने वाली चींटियों को रेंगने वाला बनाया




बहरे रमल मुसमन महजूफ
फाएलातुन फाएलातुन फाएलातुन फाएलुन
 
2122 2122 2122 212
 

3 टिप्‍पणियां:

  1. sirji line se padh raha hun apki saari posts..

    alag hi mood bana gaya hai..

    sabhi qaatilaana

    हाँ तुम्हें शह-मात देने का हमें अफ़सोस है
    और जो तुमने पैदलों को ऊँट वाली चाल दी

    bemisaal :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आप मानें या न मानें, लोग तो बतलायेंगे
    इस तरक्क़ी ने हमें बस सूरतेबदहाल दी
    बहुत प्रासंगिक गजल है, साथ में खूबसूरत भी। बधाई

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.