सच आँखों में झाँक कर, करता है ऐलान - रामबाबू रस्तोगी

विज्ञापन के देश में, आँखों पर प्रतिबन्ध 
"गरमी से नुकसान" पर, सूरज लिखे निबन्ध 

हारेगा अभिमन्यु ही, लाख सीख ले दाँव 
क़दम-क़दम पर बस गये, चक्रव्यूह के गाँव 

अम्मा की साड़ी घिसे, बाबूजी के पाँव 
पेड़ पुराने हैं मगर, देते ठण्डी छाँव 

बहुएँ - बेटे - बेटियाँ, बहन और दामाद 
शब्द-कोश अम्मा हुई,  रखती याद 

जब से पण्डों को मिला, लहरों का अधिकार 
एक-एक मछली हुई, मरने को लाचार 

कौवों को शाबाशियाँ, गिद्धों को जागीर 
उल्लू ज़िन्दाबाद हैं, जंगल की तक़दीर 

मुकुट बिकें बाज़ार में, अलग-अलग हैं दाम 
रावण के लाखों टके, बिना मोल श्री राम 

शाख-शाख पर तान दीं, पहले तो बन्दूक 
फिर कोयल से यूँ कहा, "चल मृदुबैनी कूक"

अन्तराल के बाद जब, लौटे मन का मीत 
गर्मी लगे गुलाब सी, बेले जैसी शीत 

मन में चौमासा घिरे, भर-भर आएँ नैन 
दिन तोला-तोला कटे, माशा-माशा रैन 

बादल आये दे गये, आश्वासन के थाल 
सावन भी कंगाल था, भादौं भी कंगाल 

सच आँखों में झाँक कर, करता है ऐलान 
मैं भी ख़ुशबू की तरह, बेघर बिना मकान 
:- रामबाबू रस्तोगी

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.