बहुत
से लोग मुझ में मर चुके हैं------;
किसी
की मौत को बारह बरस बीते
कुछ
ऐसे हैं के तीस इक साल होने आए हैं
अब
जिन की रेहलत को
इधर
कुछ सान्हे ताज़ा भी हैं
हफ़्तों
महीनों के
किसी
की हादेसाती मौत
अचानक
बेज़मीरी का नतीजा थी
बहुत
से दब गए मलबे में
दीवार-ए-अना
के आप ही अपनी
मरे
कुछ राबेतों की ख़ुश्क साली में
कुछ
ऐसे भी जिनको ज़िन्दा रखना चाहा मैंने
अपनी
पलकों पर
मगर
ख़ुद को जिन्होंने मेरी नज़रों से गिराकर
ख़ुदकुशी
करली
बचा
पाया न मैं कितनों को सारी कोशिशों पर भी
रहे
बीमार मुद्दत तक मेरे बातिन के बिस्तर पर
बिलाख़िर
फ़ौत हो बैठे
घरों
में, दफ़्तरों
में, मेहफिलों
में, रास्तों
पर
कितने
क़बरिस्तान क़ाइम हैं
मैं
जिन से रोज़ ही होकर गुज़रता हूँ
ज़ियारत
चलते फिरते मक़बरों की रोज़ करता हूँ
अब्दुल
अहद साज़
9833710207
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.