"ब्रजभाषा के प्रतिनिधि गजलकार" का लोकार्पण कार्यक्रम

 

ईसवी सन 2025 का अन्त बड़ा ही सुखद रहा. “ब्रजभाषा के प्रतिनिधि गजलकार” नामक साझा संग्रह का विमोचन अन्यान्य कारणों से टलता जा रहा था और अचानक ही फिर

ऐसा संयोग बना कि एक सप्ताह में ही कार्यक्रम की रूपरेखा बन गयी. तदनुसार दीनदयाल नगर मथुरा में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर के सभागार में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध विद्वानों एवं विदुषियों की उपस्थिति में इस अनूठे साझा ब्रज गजल संग्रह का लोकार्पण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ से पधारे ब्रजभाषा के मूर्धन्य कवि श्री नरेन्द्र शर्मा ‘नरेन्द्र जी ने की. किताबगंज प्रकाशन समुदाय के सर्वेसर्वा डॉ प्रमोद सागर जी की सरप्राइज विजिट ने कार्यक्रम को और भी ओजस्वी बना दिया. मथुरा के साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति तो उल्लेखनीय है ही; ठिठुरन वाली ठण्ड के बावजूद भरतपुर, कामा, डीग, कोटा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, दिल्ली एवं राया जैसे दूर दराज इलाकों से भी लोगों ने आकर कार्यक्रम की चमक में चार चाँद लगा दिए. 

2013 में ब्रजगजल प्रवर्तक एवं बहुभाषी शायर नवीन सी चतुर्वेदी द्वारा शुरू किया गया यह प्रवास आज ३८ से भी अधिक व्यक्तियों का प्रवास बन चुका है. 288 पृष्ठों वाले इस विवेच्य साझा संग्रह में 38 गजलकारों की 200 ब्रजगजलों का समावेश किया गया है. इस पुस्तक के प्रकाशन का पूर्ण दायित्व उठाने वाले इस पुस्तक के सह सम्पादक एवं किताबगंज के स्वामी डॉ प्रमोद सागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रवास को और आगे बढाया जाना चाहिए जिसके लिए वह तन मन धन से तैयार हैं. कार्यक्रम में लोकार्पण के साथ साथ काव्य गोष्ठी का भी आयोजन रखा गया जिसका श्रोताओं ने पूर्ण आनन्द उठाया.

इस पुस्तक में जिन 38 व्यक्तियों की ब्रजगजलों को सम्मिलित किया गया है उनके नाम निम्नवत हैं.

     1.    नवीन सी. चतुर्वेदी – मथुरा - मुम्बई
2. उर्मिला माधव – आगरा - दिल्ली
3. सालिम शुजा अन्सारी - फिरोजाबाद
4. मदनमोहन शर्मा ‘अरविन्द’ – गोकुल - मथुरा
5. मंगलेश दत्त – मथुरा - दुबई
6. अशोक अंजुम – अलीगढ
7. पवन कुमार – मैनपुरी - सरकारी कर्मचारी
8. आर. सी. शर्मा ‘आरसी’ – कोटा
9. अशोक अज्ञ – वृन्दावन
10. डॉ ब्रजभूषण चतुर्वेदी ‘दीपक’ – वृन्दावन
11. अनिमेष शर्मा ‘अनिमेष’ – खंडवाया (बुलंदशहर) -गाजियाबाद
12. रवि खण्डेलवाल – मथुरा - इन्दौर
13. नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ - आगरा
14. नरेन्द्र शर्मा ‘नरेन्द्र’ – अलीगढ
15. अटल राम चतुर्वेदी – मथुरा
16. रेणु उपाध्याय - मथुरा
17. दरयाब सिंह राजपूत ‘ब्रजकन’ – वृन्दावन – मोदीनगर
18. डॉ पुरुषोत्तम ‘यकीन’- करौली
19. महेश चन्द्र जैन – मथुरा
20. पूनम शर्मा ‘पूर्णिमा’ – अलीगढ
21. पंकज प्रखर – कामा
22. राकेश अचल – ग्वालियर
23. तेजवीर सिंह ‘तेज’- राधाकुण्ड (गोवर्धन)
24. अंजीव अंजुम – आयराखेडा (मथुरा) – राया
25. नरेन्द्र ‘निर्मल’ – भरतपुर – डीग
26. रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’ – फिरोजाबाद
27. राहुल गुप्ता – लोहवन
28. पूरन चन्द्र गुप्ता – आजमपुर (बरेली)
29. कृष्ण कुमार ‘कनक’ - फिरोजाबाद
30. ज्ञानप्रकाश गर्ग – खैर (अलीगढ) – मुम्बई
31. डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय – विदिशा (मध्यप्रदेश) – भोपाल
32. हरिओम शर्मा ‘हरि’ – आगरा - भरतपुर
33. फानी जोधपुरी – जोधपुर – कोटा
34. सुरेन्द्र सार्थक – डीग
35. भरत दीप माथुर – आगरा
36. महेश कटारे ‘सुगम’ – पिपरई (ललितपुर)
37. अनुपम गौतम – मथुरा
38. डॉ प्रमोद सागर – सवाई माधोपुर

उपरोक्त में से नवीन सी चतुर्वेदी, डॉ प्रमोद सागर, उर्मिला माधव, मदनमोहन शर्मा अरविन्द, ब्रजभूषण चतुर्वेदी ‘दीपक, अनिमेष शर्मा ‘अनिमेष, नरेन्द्र शर्मा ‘नरेन्द्र, अटल राम चतुर्वेदी, रेणु उपाध्याय, पंकज प्रखर, तेजवीर सिंह तेज, अंजीव अंजुम, नरेन्द्र निर्मल, पूरन चन्द गुप्ता, कृष्ण कुमार कनक, सुरेन्द्र सार्थक, अनुपम गौतम के अतिरिक्त कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर के प्राचार्य श्री दिनेश जी, मशहूर नाट्य कलाकार लोकेन्द्र कौशिक, ख्यातिनाम शिक्षाविद संजू सर, पत्रकारा प्रतिमा सिंह, शायर सचिन अग्रवाल, कवि रवेन्द्र रसिक, गोपाल प्रसाद गोप, गोपाल चतुर्वेदी, रुपेश धनगर, गंगारानी चतुर्वेदी, मूलचंद शर्मा ‘निर्मल’, सुभाष पाठक ‘मुसाफिर’, गोपाल कृष्ण दुबे, कुंजबिहारी चतुर्वेदी एवं फरीदाबाद से ब्रजगजलों का आनन्द लेने के लिए विशेष तौर पर पधारीं साहित्यरसिका काजल आहूजा आदि भी उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.