उर्दू का ज़िक्र आते ही अक्सर मैं उछलता हूँ ऐसे - नवीन

उर्दू का ज़िक्र आते ही अक्सर मैं उछलता हूँ ऐसे
नुक़्ता रखने पर मुक्ता-माणिक मिल जायेंगे जैसे

ऐन-ग़ैन की बह्सों में शिरकत करता हूँ कुछ ऐसे
जैसे हर इक तर्क पे मुझ को मिलने वाले हों पैसे

चन्द्र-बिन्दु और अनुस्वार का अन्तर भी अब याद नहीं
नहीं जानता हँसने वाला आख़िर हन्सेगा कैसे
(हंसेगा)

ड़ ण ञ का इस्तेमाल किये इक अरसा बीत गया
दिल - दल वाले हर्फ़ मगर पढ़ लेता हूँ जैसे-तैसे

सूरदास बन कर दिन-दिन भर मीरा को पढ़ता हूँ और
मीरो-ग़ालिब बन जाता हूँ रोज शाम पौने छै से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.