घास डालते नहीं सभी को दिल्ली वाले - नवीन

बना लिया था भीड़ ने, एक बड़ा सा झुण्ड
टन-टन भर के जीव सब, हिला रहे थे मुण्ड
हिला रहे थे मुण्ड, बिना सूँडों के हाथी
स्वारथ में डूबे केवल ख़ुशियों के साथी
हमने पूछा भैया कब आएगी आँधी
सारे बोले जाग जाएँ बस राहुल गाँधी

झक सफ़ेद कुरता पहन, दाढ़ी बिना बनाय
इक निर्धन की खाट पर, कूल्हे दिये टिकाय
कूल्हे दिये टिकाय, ग़रीबी देती गाली
उछले इतनी बार खाट झोंगा कर डाली
जिस के घर में राशन-पानी के हैं लाले
उस से खाना माँग रहे हैं दिल्ली वाले

राजनीति कहिये इसे, या दिल का बहलाव
हम ने पूछा साब जी, एक बात बतलाव
एक बात बतलाव गाँव ही क्यूँ जाते हो
दिल्ली में क्यूँ नहीं जमूड़े नचवाते हो
वो बोले इन शॉर्ट समझ लो इतना लाले

घास डालते नहीं सभी को दिल्ली वाले

:- नवीन सी. चतुर्वेदी

नव-कुण्डलिया छन्द

3 टिप्‍पणियां:

  1. संग्रहणीय रचना
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह..क्या बात है ...सुन्दर कुंडली छंद....
    ---- इसमें नव-कुण्डलिया क्या है..... पर्याप्त प्रयोग हुआ है एवं हो रहा है......बिना आदि व अंत समान वाला कुंडली छंद ...जिसमें अंतिम पंक्ति की तुक पंचम पंक्ति से सम तुकांत होती है....

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.