CCTV System |
बचपन में एक कहानी पढ़ते थे कि अलादीन के पास एक चिराग था| जैसे ही वो इस चिराग को घिसता - धूएँ के गुबार के साथ ज़िन्न हाजिर हो कर बोलता था - क्या हुकुम है मेरे आका| अलादीन फरमाइश करता और चिराग का ज़िन्न उस की हर फरमाइश को पूरी कर देता| इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स को ले कर भी अक्सर आम हिन्दुस्तानी की इसी मानसिकता से रु-ब-रु होना पड़ता है| गत वर्षों के दौरान जब भी किसी क्लाईंट से मिला या बात की, अधिकतर मौकों पर कुछ कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ है| CCTV System को ले कर जो बातें अक्सर सामने आईं, उन में से कुछ -
१. बहुत महँगा है - यार अपनी ज़रूरत के मुताबिक लो ना
२. चलता ही नहीं है - चलाना सीखा था या नहीं
३. एक केमेरा कितने का पड़ेगा - भाई दाल-चावल का भाव पूछ रहे हो क्या? दर-असल केमेरा पूरे सिस्टम की एक इकाई मात्र होता है|]
४. कितनी दूर तक दिखाई पड़ेगा - शायद ये लोग क्रिकेट मेच नहीं देखते
खैर आम इंसान को ब्लेम करना भी नहीं चाहिए| मज़ा तो तब आता है जब कोई अपने आप को टेक्निकल बंदा बताने के बाद पूछ बैठता है रिकार्डिंग के लिए कम्प्युटर चाहिए क्या? और तब इन्हें ये भी बताना पड़ता है कि कम्प्युटर आज कितने स्वरूपों में मौजूद है|
तो पोस्ट को बहुत बड़ी न करते हुए, ५ बेसिक बातें आप लोगों के साथ साझा करता हूँ, जिन पर हमें ध्यान देना चाहिए before going for CCTV System
१. क्या वाकई आप को इस सिस्टम की ज़रूरत है? या आप सिर्फ लगवाने के लिए ही लगवा रहे हैं| ज़रूरत है तो क्यूँ? उन बातों को एक कागज पर नोट कर लें|
२. बाज़ार में हर तरह के व्यक्तियों का रिकार्ड मौजूद रहता है| ठीक से जाँच-पड़ताल कर के उस व्यक्ति को बुलाएँ, जो इस सिस्टम को जानता हो और आड़े वक़्त आप को मददगार साबित हो| मेरा मतलब है कि तारों को केमेरे से जोड़ देना ही सिस्टम इंटीग्रेशन नहीं होता|
३. सिस्टम लगने के बाद आप के यहाँ से कम से कम दो लोगों ने इस की ट्रेनिंग ली है या नहीं| ट्रेनिंग लिया हुआ व्यक्ति स्थानांतरण वगैरह के केस में आने वाले प्रतिनिधि को ट्रेनिंग पास ऑन कर रहा है या नहीं|
४. ऊपर की तीनों बातों के अलावा ये भी जरूरी है कि आप की तरफ से सिस्टम की टाइम टू टाइम मॉनिटरिंग / एसेस्मेंट होना चाहिए|
५. At any point of Time, CCTV system MUST be covered under MAINTENANCE CONTRACT
मैं समझता हूँ, यदि इन ५ मूलभूत बातों पर गौर कर लिया जाये, तो CCTV System वाकई में वरदान साबित होगा, अन्यथा ये ऐसा होगा जैसे किसी अनपढ़ के हाथ में ब्लेक बेरी थमा देना| आप में से किसी भी मित्र या उन के परिचित को यदि CCTV को ले कर कोई problem हो तो बिना संकोच मुझे navinc@vensys.biz पर लिखने की कृपा करें| हाँ अपना रेफेरेंस ज़रूर दें|
सुन्दर ||
जवाब देंहटाएंबधाई ||
बहुत उपयोगी जानकारी..
जवाब देंहटाएंजानकारी उपयोगी है।
जवाब देंहटाएंसार्वजनिक स्थानों पर लगने से बहुत उपयोगी हो जाता है।
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।
जवाब देंहटाएंआभार